TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jio Giga Fiber: रजिस्ट्रेशन शुरू, दूसरों से मिलेगी 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड

Aditya Mishra
Published on: 16 Aug 2018 5:08 PM IST
Jio Giga Fiber: रजिस्ट्रेशन शुरू, दूसरों से मिलेगी 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड
X

नयी दिल्ली: Jio GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो गया है। यूजर जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लेने के बाद दूसरे से दस गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड का लुत्फ उठा पाएंगे। मॉय जियो ऐप या Jio.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन पर निर्भर करता है कि Jio GigaFiber की सर्विस कब से शुरू होगी।

बता दें कि Jio Broadband सर्विस के लिए आप माता-पिता के घर या फिर ऑफिस का पता भी दे सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको भुगतान की जरूरत नहीं होगी। जिस क्षेत्र से सबसे ज्यादा जियो गीगाफाइबर रजिस्ट्रेशन करायेंगे कंपनी उस क्षेत्र को प्राथमिकता पर रखते हुए जियो गीगाफाइबर की सर्विस को शुरू करेगी।

जियो की ब्रॉडबैंड सेवा 1,100 शहरों में

Jio GigaFiber रिलायंस की एफटीटीएच होम ब्रॉडबैंड सेवा है। कंपनी के मुताबिक, जियो की ब्रॉडबैंड सेवा देशभर के 1,100 शहरों में उपलब्ध होगी। Jio GigaFiber प्लान के बार में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। जियो गीगाफाइबर कनेक्शन के लिए 4,500 रुपये (रिफंडेबल) का भुगतान करना होगा। जियो गीगाफाइबर के साथ Jio GigaTV सेटअप बॉक्स दिया जाएगा। गीगाटीवी पर 600 से ज्यादा टीवी चैनल देख सकेंगे।

Jio GigaFiber के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Jio GigaFiber के लिए रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले Reliance Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जियो गीगाफाइबर पेज पर दिखाई दे रहे चेंज बटन पर क्लिक कर अपना पता डालें। पता डालने और सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद भी डिफाल्ट पता ही दिखाई देगा। आप यह जानकारी दें कि जो पता आपने दर्ज किया है वह आपके घर का पता है या ऑफिस का। डिटेल भरने के बाद अगले पेज पर अपना नाम, मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी बटन पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर OTP आएगा, वह दिए गए बॉक्स में डालें। इसके बाद अवस्थिति का चुनाव कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...जियो गीगा फाइबर,जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स, गीगा टीवी कॉलिंग का ऐलान

यूजर्स को मिलेगी ये खास सुविधाएं

Jio GigaFiber हाई स्पीड वाईफाई, GigaTV और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस, एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल जैसी सुविधा देगा। जियो गीगाफाइबर नेटवर्क सेटअप करने के लिए कंपनी Jio GigaRouter आपके घर या ऑफिस में इंस्टॉल करेगी। कंपनी का कहना है कि यूजर 4K वीडियो और वर्चुअल रियलिटी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। फिलहाल यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि एक बार में कितनी डिवाइस कनेक्ट हो पाएंगी। GigaTV सेटअप के साथ यूजर को आवाज से एक्टिवेट होने वाला रिमोट भी दिया जाएगा। ग्राहक 600 से ज्यादा टीवी चैनल, हजारों फिल्में और लाखों गाने भी गीगाटीवी सेटअप बॉक्स की मदद से देख और सुन पाएंगे।

JioRemote आपकी आवाज को सुनकर काम करेगा। आप जो भी टीवी पर देखना चाहते हैं बस एक बार बोल दीजिए और फिर देखिए यह आपका पसंदीदा टीवी चैनल टीवी पर लगा देगा। बता दें कि यह जियो रिमोट विभिन्न भाषाओं को समझने में सक्षम है, फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि रिमोट कौन-कौन सी भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें...रिलायंस: जियो गीगा फाइबर, जियो की फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड भी लॉन्च



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story