×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोरखपुर पहुंचे जेपी नड्डा, मिशन 2019 के लोकसभा चुनाव पर किया मंथन

बीजेपी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी जे.पी नड्डा बेनीगंज में स्थित पार्टी कार्यालय पर गोरखपुर क्षेत्र के सभी 13 लोकसभा क्षेत्र के संयोजको, और प्रभारियों के साथ बैठक करने पहुंचे, माना जा रहा है, कि गोरखपुर सदर, देवरिया, लालगंज और घोषी लोकसभा के टिकटों को लेकर फीड बैक भी लेंगे। 

SK Gautam
Published on: 5 April 2019 5:13 PM IST
गोरखपुर पहुंचे जेपी नड्डा, मिशन 2019 के लोकसभा चुनाव पर किया मंथन
X

गोरखपुर: केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा आज मिशन 2019 चुनाव के मंथन के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया गुरु मन्त्र, गोरखपुर के बेनीगंज पार्टी कार्यलय पर पहुचे। जहां जेपी नड्डा का बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया, और गर्मजोशी के साथ उनका सम्मान किया गया । वहां पर उन्होंने एक बैठक को संबोधित किया, इस बैठक का उद्देश्य मिशन 2019 को लेकर था।

ये भी देखें : सपा के पूर्व विधायक और उनके समर्थको के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि बीजेपी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी जे.पी नड्डा बेनीगंज में स्थित पार्टी कार्यालय पर गोरखपुर क्षेत्र के सभी 13 लोकसभा क्षेत्र के संयोजको, और प्रभारियों के साथ बैठक करने पहुंचे, माना जा रहा है, कि गोरखपुर सदर, देवरिया, लालगंज और घोषी लोकसभा के टिकटों को लेकर फीड बैक भी लेंगे।

जेपी नड्डा ने आज मिशन 2019 चुनाव के मंथन के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया गुरु मन्त्र

नड्डा की बैठक में कुल 31 पदाधिकारी मौजूद रहे, 13 लोकसभा के 13 प्रभारी, 13 संयोजक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, 3 क्षेत्रीय महामंत्री और महामंत्री संगठन व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला भी मौजूद रहे |।

पिछले दिनों जेपी नड्डा द्वारा प्रवीण निषाद के पार्टी में शामिल होने पर, गोरखपुर के सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए, साथ ही जब गोरखपुर के सीट के उथल पुथल को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था, कि ये उथल-पुथल तो होना ही था ,और जल्द ही टिकट कि घोषणा भी हो जाएगी।

ये भी देखें :सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं खाली करना होगा हेराल्ड हाउस

गोरखपुर के बेनीगंज पार्टी कार्यालय पर जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं को जहां गुरु मन्त्र दिया वहीं उनसे फीड बैक भी लिया, क्योंकि गोरखपुर सहित तमाम आस पास के लोक सभा सीट के सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ वो मौजूद थे, और सभी ने बारी बारी उन्हें फीड बैक दिया, फिलहाल गोरखपुर के सीट से भी जल्द ही पर्दा उठाने की बात उन्होंने कही है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story