×

बॉलीवुड में विवादों से कम पड़ा वास्ता, इनकी मुस्कान पर करोड़ों दिल है फिदा

suman
Published on: 12 Nov 2016 4:15 PM IST
बॉलीवुड में विवादों से कम पड़ा वास्ता, इनकी मुस्कान पर करोड़ों दिल है फिदा
X

juhi11

मैं हूं गांव की गोरी बाबू रंग लहरी जरा मुझको भी पढ़ना सीखा दें.....ये गाना जुबान पर आते ही आंखों के सामने लहंगा चोली पहने दिलकश मुस्कान वाली एकट्रेस जूही चावला की तस्वीर सामने आती है। जुही चावला जीतनी दिखने खूबसूरत, उतनी सिंपल और स्टारडम से दूर मधूर मुस्कुराहट बिखरने वाली एक्ट्रेस रही है। जिनका विवादो से कम ही नाता रहा है और आज भी लोग उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने है। जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को पंजाब के लुधियाना में पंजाबी परिवार में हुआ था। लेकिन उनकी मां गुजराती थी। उनके पिता एस.चावला एक डॉक्टर थे। जूही चावला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लुधियाना में हुई। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई के सिद्धेनम कॉलेज से पूरी की। साल 1984 में जूही चावला मिस इंडिया बनी।

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

juhi65

पहली फिल्म से नहीं बनी एक्ट्रेस

मिस इंडिया के बाद यूनीवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला। इस प्रतियोगिता में उन्हें बेस्ट कस्ट्यूम का अवॉर्ड मिला। इस बीच उन्हें कई विज्ञापन फिल्मों में भी मॉडलिंग की। जूही ने साल 1986 से फिल्म सल्तनत बॉलीवुड में शुरुआत की। जुही की पहली फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद जूही ने दक्षिण फिल्मों की ओर अपना रुख किया। साल 1987 में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म प्रेमालोक जूही चावला के करियर की पहली हिट फिल्म थी।

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

uhi

कयामत से कयामत तक के बाद नहीं देखा पीछे मूड़कर

पहली फिल्म की सफलता के बाद लगभग चार साल के संघर्ष के बाद 1988 में नासिर हुसैन के बैनर तले बनी फिल्म कयामत से कयामत तक मिली।जिसकी सफलता ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। फिल्म में अपने दमदार एक्टिंग के लिए उनकी तारीफ हुई। साल 1990 जूही के सिने करियर के लिए अहम साल साबित हुआ। इस साल उनकी स्वर्ग और प्रतिबंध जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। राजनीति से प्रेरित फिल्म प्रतिबंध में जूही चावला अपने दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित भी की गईं।

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

juhi1

फिल्मों में रही सफल

साल 1992 में जूही चावला के एक्टिंग की विविधता और मुस्कान की अदा ने लोगों का दिल जीत लिया। इस साल उनकी राधा का संगम, मेरे सजना साथ निभाना, बेवफा से वफा और बोल राधा बोल’ जैसी फिल्में प्रदर्शित हुईं जो महिला प्रधान थीं। फिल्म बोल राधा बोल में जूही चावला ने गांव की एक अल्हड़ युवती का रोल किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

juhi3

साल 1993 में जूही चावला को महेश भटृ के निर्देशन में बनी फिल्म हम है राही प्यार के में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उन्होंने अपने चुलबुले किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए वह अपने करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गईं। इसी साल उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म डर में काम करने का अवसर मिला, जो उनके करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई।

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

juhi

साल 1997 में जूही चावला ने उधोगपति जय मेहता के साथ शादी कर ली। साल 1999 में जूही चावला ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और शाहरुख खान के साथ मिलकर ड्रीम्स अनलिमिटेड बैनर की स्थापना की। इस बैनर के तहत सबसे पहले फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, अशोका, चलते चलते जैसी फिल्मों का निर्माण किया।

जूही चावला के सिने करियर में उनकी जोड़ी आमिर खान के साथ काफी पसंद की गयी। जूही चावला ने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग किया। शहीद उधम सिंह, देश होया परदेस और वारिस साह जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़, मलयालम, तमिल फिल्मों में भी अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाया।

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

juhi34

विवादों से हमेशा दूर रही

जूही चावला ने अपने सिने करियर में लगभग 80 फिल्मों में एक्टिंग की है। जूही ने शाहरुख खान, अजीज मिर्जा के साथ ‘ड्रीम्ज अनलिमिटेड’ कंपनी बनाई है। इस कंपनी के बैनर तले 2001 में फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, 2001 में ‘अशोका’ बनाई, लेकिन इस बैनर तले बनी निर्माता जूही की ‘चलते-चलते’ जबरदस्त हिट रही।

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

juhi2

कुछ फिल्में छुटने का मलाल

इतनी सफल फिल्में करने के बावजूद जूही को करियर में दिल तो पागल है, राजा हिंदुस्तानी फिल्मों ना करने का पछतावा भी है। अपने करियर में शाहरुख और आमिर के साथ जबरदस्त हिट फिल्में देने वाली जूही सलमान के साथ भी फिल्म करने की तमन्ना है। फिल्मों के साथ जूही एड फिल्मों भी नजर आती है। उन्होंने डाबर आंवला केश तेल, डाबर आशोकारिष्ट, किसान केचअप, कीलॉग्ज चॉकोज जैसे प्रोडक्ट के ऐड किए। जूही का कुरकुरे के ऐड को काफी पसंद किया गया। जिनमें वह कई नए अवतारों में नजर आई थीं।

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

untitled-4

जूही ने 1995 में व्यवसायी जय मेहता से शादी की। दोनों के दो बच्चे जाह्न्वी मेहता और अर्जुन मेहता हैं। आज भी वे फिल्मे,एड, सामाजिक कार्यो, फैशन शो में काम करते हुए फैमिली की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

juhi21

आगे की स्लाइड्स में देखें जूही चावला की अनदेखी फोटोज....

juhi45



suman

suman

Next Story