TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ये कौन सी योजना लेकर आए है राहुल गांधी, जो बदहाली करेगी दूर ?

गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ के जतारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा “चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर न्याय योजना लागू की जाएगी। इसके तहत ऐसे अहम बदलाव किए जाएँगे जिसके तहत क़र्ज़ नहीं चुकाने वाले किसान को जेल नहीं जाना पड़ेगा।”

Roshni Khan
Published on: 30 April 2019 5:01 PM IST
ये कौन सी योजना लेकर आए है राहुल गांधी, जो बदहाली करेगी दूर ?
X

जतारा, टीकमगढ़ : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए ईंधन बनने जा रही न्याय योजना बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों के विकास को ही ध्यान में रख कर बनायी गई है।

ये भी देंखे:नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय के नोटिस पर भाजपा ने राहुल से मांगा जवाब

गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ के जतारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा “चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर न्याय योजना लागू की जाएगी। इसके तहत ऐसे अहम बदलाव किए जाएँगे जिसके तहत क़र्ज़ नहीं चुकाने वाले किसान को जेल नहीं जाना पड़ेगा।”

उन्होंने कहा कि मनरेगा का सर्वाधिक लाभ बुंदेलखंड को ही मिला था। इसी प्रकार न्याय योजना भी बुंदेलखंड जैसे पिछड़े इलाक़ों को ही ध्यान में रखकर बनायी गई है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे बड़े क़र्ज़दारों को देश से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि न्याय योजना के तहत किसान और उद्योगपति के लिए क़र्ज़ वसूली के नियमो का भेदभाव ख़त्म किया जाएगा। अगर उद्योगपतियों का क़र्ज़ माफ़ होगा तो किसान का भी क़र्ज़ माफ़ होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरियों में ख़ाली पड़े 22 लाख पदों पर एक साल में भर्ती कर रोज़गार दिया जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार पर 15 लाख रुपए और दो करोड़ सालाना रोज़गार देने के जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा, “हम ग़लत वादे नहीं करते है।

उन्होंने कहा कि हमने विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर हर साल 25 करोड़ ग़रीबों को 72 हज़ार रुपये सालाना देने का वादा किया है। इसे एक साल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ तब तक लाभार्थी को मिलेगा जब तक उसकी आय कम से कम 12 हज़ार रूपये मासिक नहीं हो जाती है।

नोटबंदी और जीएसटी के कारण युवाओं के रोजगार चौपट होने और उत्पादन घटने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर युवाओं को तीन साल तक कोई भी धंधा चलाने के लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने राफेल सौदे की जांच कराने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने राफेल सौदे में हिंदुस्तान की वायुसेना से चोरी की और 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिया।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में आधा चुनाव खत्म हो गया है और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आ रही है, इसलिए प्रधानमंत्री का चेहरा सिकुड़ गया है।

ये भी देंखे:आखिर किसके डर से रुकीं आतंकवादी घटनाएं ?

जनसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। गांधी ने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार सहित बुंदेलखंड की अन्य सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story