×

कैराना-नूरपुर उपचुनाव Live: कई बूथ पर EVM-VVPAT में गड़बड़ी, मतदान रुका

aman
By aman
Published on: 27 May 2018 10:38 PM IST
कैराना-नूरपुर उपचुनाव Live: कई बूथ पर EVM-VVPAT में गड़बड़ी, मतदान रुका
X

शामली/ बिजनौर: कैराना लोकसभा सीट और बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव सोमवार (28 मई) की सुबह 7 बजे शुरू हो गया। आज कैराना लोकसभा सीट के लिए 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स की 51 कंपनियां के साथ-साथ भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है। हालांकि, मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट को लेकर शिकायतें सामने आने लगी।

कैराना में पोलिंग बूथ नंबर- 4 पर ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायत मिली, तो वहीं नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में दो ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है। यहां पोलिंग बूथ नंबर- 42, 58 और 66 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली, जिसके बाद मतदान कुछ देर तक रुका रहा।

बता दें, कि चुनाव प्रचार ख़त्म होने से पहले ही सरकारी अमला मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा बलों की रवानगी की तैयारियों में जुट गया था। दूसरी तरफ, पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता और मतदाताओं के लिए तेज गर्मी भी मुश्किलें खड़ी करेंगे। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती भी करवा रहा है। मतदान सोमवार 28 मई की सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक होगी। वैसे मतदान केन्द्र परिसर में लाइन में लगे लोगों के वोट डालने तक जारी रहेगा।

ईवीएम के साथ वीवीपैट भी लगेगा

इस उपचुनाव में हर मतदान केन्द्र के सभी पोलिंग बूथ पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानि ईवीएम के साथ वीवीपैट भी लगाया जा रहा है। वीवीपैट से हर मतदाता अपने मतदान की तस्दीक कर सकेगा। मतदान करते ही वीवीपैट से एक पर्ची निकलेगी, जिसमें मतदाता देख सकेगा कि उसका मतदान हुआ और जिस प्रत्याशी को मत देना चाहता था उसे ही वोट पड़ा है या नहीं।

हुकुम सिंह के देहांत की वजह से खाली हुई कैराना सीट

बता दें, कि कैराना की शामली लोकसभा सीट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद हुकुम सिंह के देहांत की वजह से खाली हुई है। इसी साल फरवरी में बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया था। इसी तरह बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट यहां से बीजेपी के विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की इसी साल फरवरी में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की वजह से खाली हुई है। कैराना लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर, नूरपुर विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। कैराना लोकसभा सीट पर मुकाबला मुख्यत: बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह और रालोद की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच है। मृगांका सिंह पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं। इसी तरह नूरपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी की उम्मीदवार अवनि सिंह और सपा के नईमुल हसन के बीच है। अवनि सिंह पूर्व विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की पत्नी हैं।

कैराना लोकसभा सीट पर लगभग साढ़े 16 लाख वोटर हैं। इसे जातिवार कुछ इस तरह समझा जा सकता है।

-मुस्लिम आबादी- 5 लाख 60 हज़ार के करीब है।

-गुर्जर- 1 लाख 50 हज़ार

-जाट- 1 लाख 75 हज़ार

-कश्यप - 1 लाख 30 हज़ार

-सैनी - 1 लाख 20 हज़ार

-हरिजन - 2 लाख

-गड़रिया - 30 हज़ार

-बनिया - 40 हज़ार

-ब्राह्मण - 40 हज़ार

-अन्य - 2 लाख 50 हज़ार

अन्य मुख्य बातें:

-कैराना लोकसभा क्षेत्र में 662 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

-मतदान के लिए 11 जोनल व 111 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात

-कैराना उप चुनाव- 2018 को लेकर चुनावी तस्वीर साफ हो चुकी है।

-नामांकन जांच व वापसी के बाद 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

कल होने वाले मतदान के मद्देनजर प्रशासन का दावा है कि तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसके लिए कैराना लोकसभा में 662 मतदान केंद्रों व 1,333 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। मतदान में जिले के 16 लाख से अधिक मतदाता भाग लेने जा रहे है। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम के लिए बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है। जिले की कैराना लोकसभा सीट को लेकर प्रदेश ही नहीं, ब्लकि पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। कल चुनाव होने जा रहा है। मतदान के लिए जिले को नौ जोन व 90 सेक्टर में बांटा गया है। इनमें 32 कैराना, 31 थाना भवन व 27 शामली में है। इसके लिए 11 जोनल व 111 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है। इनमें 21 जोनल व दो जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त है।

संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र

जिला प्रशासन ने संवेदनशील व अति संवेदशील की श्रेणी को क्रिटिकल व वरनेबल के रूप में परिभाषित किया है। इसके तहत जिले में 277 क्रिटिकल केंद्र व 97 वरनेबल केंद्र घोषित किए गए है। इनमें कैराना में 117 क्रिटिकल केंद्र है तो थानाभवन में 93, शामली में 67 केंद्र है, वहीं वरनेबल में कैराना में 36, थानाभवन में 19 व शामली में 42 केंद्र बनाए गए हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story