TRENDING TAGS :
EVM पर गरमायी राजनीति, CEO- सभी मतदाता डालेंगे वोट,..रात के 12 क्यों न बज जाएं
लखनऊ: कैराना-नूरपुर मतदान में EVM गड़बड़ी का मामला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी शिकायतों के साथ आज (28 मई) को निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपनी शिकायतें दर्ज करायी। सपा और आरएलडी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जनपथ सचिवालय पहुंच अपनी बात रखी।
इस प्रतिनिधिमंडल में सपा से राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल और रालोद से अनिल दुबे शामिल थे। सपा ने उपचुनाव स्थगित कर जल्द पुनर्मतदान कराने की मांग आयोग से की है।
15-20 जगहों पर EVM बदला गया
दूसरी तरफ, निर्वाचन अधिकारी ने बताया, कि 15-20 जगहों पर EVM बदला गया है। उन्होंने कहा, गर्मी की वजह से यदि मशीन नहीं बदल पाए तो पुनर्मतदान करायेंगे। निर्वाचन अधिकारी ने कहा, शाम 6 बजे तक जितने मतदाता पोलिंग बूथ पर आएंगे, सबको मतदान करने दिया जाएगा।
EVM से वीवीपैट नहीं जुड़ पा रहा
हालांकि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, कि EVM की नहीं वीवीपैट की शिकायतें आ रही हैं। डीएम और कमिश्नर लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। उन्होंने भी कहा, गर्मी की वजह से EVM से वीवीपैट नहीं जुड़ पा रहा है।
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी मिला
कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़ी संख्या में खराब ईवीएम मशीन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ल, प्रदेश मंत्री संजय राय के नेतृत्व में मुख्य र्निवाचन अधिकारी से मिलकर तत्काल खराब ईवीएम मशीन बदलने तथा जिन बूथों पर मतदान बाधित हुआ है वहां पुर्नमतदान की मांग की है।
CEO एल. वेंकटेश्वर लू ने ये कहा
वेंकटेश्वर लू ने कहा, कि EVM को लेकर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो निराधार हैं। 15 फीसदी मशीनें खराब हुई थीं। शिकायत के बाद मशीनें बदली गई हैं। सभी मतदाताओं के वोट डालने दिए जाएंगे, चाहे रात के 12 क्यों न बज जाएं। उन्होंने बताया, 25 फीसदी ईवीएम रिजर्व रखी गई हैं। डीएम और कमिश्नर आयोग के संपर्क में हैं।