TRENDING TAGS :
WOW! राघव लॉरेंस ने की घोषणा, बनेगा 'कंचना' का सीक्वल
चेन्नई: अभिनेता-फिल्मकार राघव लॉरेंस लोकप्रिय 'मुनि' श्रृंखला की हॉरर फिल्मों की सफलता को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने इसका सीक्वल बनाने की घोषणा की है। फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स करेगी। 'मुनि' श्रृंखला की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। दूसरी फिल्म 'मुनि-2 : कंचना' 2011 में और तीसरी फिल्म 'कंचना-2' 2015 में रिलीज हुई।
ये भी पढ़ें... अपने नाम पर समर्पित अवार्ड से बेहद खुश हैं अनुपम खेर
इस बारे में टिप्पणी करने के लिए लॉरेंस उपलब्ध नहीं थे, लेकिन उनके पब्लिसिस्ट ने इस श्रृंखला की नई फिल्म के जल्द आने की पुष्टि की।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "यह 'कंचना-2' का सीक्वल होगी। इसमें लॉरेंस मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही इसका निर्देशन भी करेंगे। फिल्म के कलाकार अभी तय किए जाने हैं। सन पिक्चर्स इस फिल्म का निर्माण करेगी।"
सन पिक्चर्स ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है।
सन पिक्चर्स की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, "सन पिक्चर्स की आगामी रिलीज की घोषणा..राघव लॉरेंस द्वारा अभिनीत और निर्देशित की जाने वाली 'कंचना-3'।"
लॉरेंस की पिछली दो फिल्में 'मोट्टा शिवा केट्टा शिवा' और 'शिवलिंग' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं थीं। 'कंचना-3' से अभिनेता को काफी उम्मीदें हैं।