×

शूटिंग में ठंड ने किया कपिल शर्मा को परेशान, फिर भी नहीं रोका उन्होंने अपना काम

By
Published on: 14 Dec 2016 3:42 PM IST
शूटिंग में ठंड ने किया कपिल शर्मा को परेशान, फिर भी नहीं रोका उन्होंने अपना काम
X

kapil

मुंबई: छोटे पर्दे के बड़े कॉमेडी किंग और एक्टर कपिल शर्मा आजकल पंजाब में अपनी फिल्म 'फिरंग' की शूटिंग में बिजी हैं। ख़ास बात तो यह है कि कपिल शर्मा काम के प्रति इतने डेडीकेटेड हैं कि इस ठंड में भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी है। इतना ही नहीं आजकल कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' को भी टाइम दे रहे हैं। कड़कड़ाती हुई इस ठंड में शूटिंग के टाइम कपिल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वहां के कोहरे में गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा है।

आगे की स्लाइड में देखिए कपिल शर्मा की शेयर हुई फोटोज

kapil1

आगे की स्लाइड में देखिए कपिल की श्रे की हुई घने कोहरे की फोटो

kapil3

आगे की स्लाइड में देखिए कपिल शर्मा की तस्वीर

kapil2



Next Story