जानिए क्यों करणी सेना ने की कौशांबी से गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमें की मांग

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज के खिलाफ क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

Aditya Mishra
Published on: 29 April 2019 9:41 AM GMT
जानिए क्यों करणी सेना ने की कौशांबी से गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमें की मांग
X

मथुरा: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज के खिलाफ क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें...कौशांबीः स्टेट बैंक के एटीएम में लगी आग,50 लाख तक का नुकसान

उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन रविवार को थाना कोतवाली प्रभारी मथुरा को देते हुए कहा है कि कौशांबी के गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने 26 अप्रैल को क्षत्रियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने कहा कि करणी सेना क्षत्रियों के खिलाफ दिए ऐसे भाषण बर्दाश्त नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव-2019: चौसर पर चालें, आखिर कौन बनेगा महाबली

कोतवाली का प्रभार संभाल रहे उप निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘चूंकि इस मामले में एक मुकदमा कौशांबी में भी लिखाए जाने की सूचना मिली है। इसलिए अलग से कोई नया मुकदमा न लिखकर मांगपत्र सक्षम अधिकारी के माध्यम से भेजा जा रहा है।’’

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव 2019: जानिए आपके क्षेत्र में कब है मतदान, देखें सीटों की लिस्ट

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story