×

मलाइका ने कह दिया करीना को चुगलखोर, अब क्या होगा बेबो का रिएक्शन

suman
Published on: 22 Feb 2018 1:50 PM IST
मलाइका ने कह दिया करीना को चुगलखोर, अब क्या होगा बेबो का रिएक्शन
X

मुंबई: दो एक्ट्रेस कभी फ्रैंड्स नहीं हो सकती, लेकिन इस धारणा को बेबो और मलाइका झूठा साबित करती हैं। बॉलीवुड की ये गर्ल्स गैंग मलाइका अरोड़ा, अम़ृता अरोड़ा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर है। इन हीरोइनों की दोस्ती व मस्ती अक्सर सोशल मीडिया पर दिखती है। लेकिन अब लगता है कि इनकी दोस्ती को किसी की नजर लग गई है। मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा नेहा धूपिया के बीएफएफ वोग में पहुंची थी। इस शो में मलाइका ने करीना कपूर खान की एक आदत को लेकर नाराजगी जताई है। जब इस शो में मलाइका से पूछा गया कि ऐसा क्या है जो आप करीना से कहना चाहेंगी कि उसे ये काम करना बंद कर देना चाहिए तो मलाइका ने जवाब में कहा कि उन्हें चुगली कर देना बंद कर देना चाहिए।

यह पढ़ें...नेहा कक्कड़ पर भारी पड़ी महंगी कार, चुकानी पड़ी ये बड़ी कीमत

ऐसा पहली बार नहीं है जब करीना को गॉसिप क्वीन कहा गया हो। इससे पहले कॉफी विद करन में भी करीना और रणबीर पहुंचे थे तो रणबीर ने बताया था कि बेबो के पास बॉलीवुड गलियारों की सारी गासिप्स होती हैं। वहीं हाल ही में ननद सोहा अली खान के बुक लॉन्च में पहुंची करीना ने कहा था कि कभी - कभी मुझे बहुत छोटा महसूस होता है जब सोहा को मुझसे बात करने के लिए कोई विषय नहीं मिलता और वो कहती हैं कि किसी नई गासिप के बारे में बताओ। करीना अपनी ये आदत बदले या ना बदले, लेकिन करीना के साथ सब गॉसिप एंज्वॉय करती रहें

suman

suman

Next Story