×

एक बार फिर देखें करिश्मा का बिकनी अवतार, शेयर की PHOTOS

Newstrack
Published on: 24 May 2016 11:54 AM IST
एक बार फिर देखें करिश्मा का बिकनी अवतार, शेयर की PHOTOS
X

मुंबई: हाल ही उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना के ब्रेकअप की खबर आईँ थीं। दोनों बिग बॉस में एक दूसरे के करीब आए फिर ब्रेकअप हो गया, लेकिन बाद में इस कपल ने बताया कि दोनों की बीच में सब कुछ ठीक चल रहा है और ब्रेकअप नहीं हुआ है। इसके बाद एकबार फिर करिश्मा सुर्खियों में हैं।

karisham-insta

इस बार वे उपेन की वजह से नहीं अपनी बिकनी की वजह से हॉ न्यूज बनी हुई है। इसबार वें अपनी बिकनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं। करिश्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिकनी की तस्वीरों को शेयर किया है।

BIKIINI

करिश्मा ब्लू रंग के बिकनी में बहुत हॉट नजर आ रही हैं। इस फोटो में करिश्मा गर्ल्स फ्रेंड्स के साथ स्विमिंग पूल में एन्जॉय करती हुईं नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना एमटीवी के शो 'एमटीवी लव स्कूल' को होस्ट करते नजर आए थे। इसके अलावा दोनों गोवा में छुट्टियां मनाते हुए भी नजर आए।

KARISHMA-BIKIN



Newstrack

Newstrack

Next Story