×

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को शंका सातवें चरण में भी होगी हिंसा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड़शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में पिछले छह चरणों में लगातार हुई हिंसा को लेकर आशंका जताई है कि सातवें चरण पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।

Rishi
Published on: 16 May 2019 9:00 AM IST
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को शंका सातवें चरण में भी होगी हिंसा
X

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड़शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में पिछले छह चरणों में लगातार हुई हिंसा को लेकर आशंका जताई है कि सातवें चरण पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।

ये भी देंखे:विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिट को ‘फाल्कन स्लेयर्स’ पट्टियों से नवाजा गया

आपको बता दें, मंगलवार को अमित शाह के रोड़ शो के दौरान जमकर बलवा हुआ। जिसके बाद सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाए।

बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को शहर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ मार्च निकाला।

ये भी देंखे:चुनाव आयोग का ट्विटर को आदेश, एक्ज़िट पोल से जुडे ट्वीट तुरंत हटाए

शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ ममता ने बेलाघाटा में गांधी भवन से मार्च निकाला और लगभग 6 किमी की दूरी तय करके शहर के उत्तरी हिस्से में श्यामबाजार फाइव-प्वाइंट क्रॉसिंग तक पहुंची।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story