कल्याण सिंह ने किया सांसद सतीश गौतम विरोध, ये है वजह...

अलीगढ़ से भाजपा नेता और वर्तमान सांसद सतीश गौतम की उम्मीदवारी का विरोध शुरू हो गया है। सतीश गौतम की दावेदारी का यूपी बीजेपी के कद्दावर नेता कल्याण सिंह ने विरोध किया है।

SK Gautam
Published on: 23 March 2019 10:58 AM GMT
कल्याण सिंह ने किया सांसद सतीश गौतम विरोध, ये है वजह...
X
फ़ाइल फोटो

लखनऊ: अलीगढ़ से भाजपा नेता और वर्तमान सांसद सतीश गौतम की उम्मीदवारी का विरोध शुरू हो गया है। सतीश गौतम की दावेदारी का यूपी बीजेपी के कद्दावर नेता कल्याण सिंह ने विरोध किया है। मौजूदा समय में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि पार्टी ने ऐसे शख्स को टिकट दिया है जो कभी अतरौली गए ही नहीं। ना ही उन्होंने कोई काम कराया है, इसे लेकर पूरे जिले में काफी असंतोष है। कल्याण सिंह ने सतीश गौतम का विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को इंतजार करने को कहा है।

यह भी पढ़ें:-मेरठ: बीजेपी के इस फायरब्रांड नेता ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

बता दें कि सतीश गौतम अलीगढ़ के गोंडा इलाके के रहने वाले हैं। बीजेपी में कई पदों पर रहने के बाद 2014 में पार्टी ने उन्हें अलीगढ़ से उम्मीदवार बनाया था। 2014 में मोदी लहर में सतीश गौतम ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। माना जाता है कि सतीश गौतम को कल्याण सिंह का समर्थन हासिल था। लेकिन पिछले 5 सालों में हालात बदले हैं। दोनों नेताओं के बीच पैदा हुई दूरी के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि सतीश गौतम का पत्ता इस बार कट सकता है, लेकिन संगठन से नजदीकी कायम रख सतीश गौतम एक बार फिर से टिकट हासिल करने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में भाजपा सांसदों को झटका, नये चहरों को मौका देगी बीजेपी

कल्याण सिंह के घर पहुंचे कार्यकर्ता

सतीश गौतम की उम्मीदवारी के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कुछ नेता कल्याण सिंह के घर पहुंचे। कार्यकर्ताओं की आवाज सुन कल्याण सिंह घर से बाहर निकले और कार्यकर्ताओं को पहले होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्होंने उनकी भावनाओं को समझ लिया है।

यह भी पढ़ें:-महाराष्ट्र भाजपा के लिस्ट में इन चार सांसदों का टिकट कटा

कार्यकर्ताओं की राय थी ज़रूरी: कल्याण सिंह

कल्याण सिंह ने कहा, "आपसे इतना ही कह सकता हूं कि कार्यकर्ताओं से भी राय पूछी जानी चाहिए थी, अब प्रत्याशी बना दिया है तो उसमें मैं और आप क्या कर सकते हैं। ऐसा है कि अतरौली में कभी सतीश गौतम गए ही नहीं, ना उन्होंने कोई काम कराया है। इसलिए पूरे जिले में इस टिकट को लेकर काफी असंतोष है। मैं एक संवैधानिक पद पर हूं और इससे ज्यादा राजनीतिक टिप्पणी नहीं कर सकता। जो होगा देखा जाएगा, इन्तजार करो, मैंने आपकी भावनाओं को दिल से दिमाग से, आत्मा से समझा है, क्या करना है, देखा जाएगा।"

SK Gautam

SK Gautam

Next Story