×

हार या जीत: इन 11 सेलिब्रिटी के बारे में एग्जिट पोल ने किया खुलासा!

17वीं लोकसभा भी सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, जया प्रदा, किरण खेर, रवि किशन, निरहुआ, गौतम गंभीर, हंसराज हंस, बाबुल सुप्रियो जैसे सितारे चुनावी मैदान में है।

Shivakant Shukla
Published on: 21 May 2019 4:31 PM IST
हार या जीत: इन 11 सेलिब्रिटी के बारे में एग्जिट पोल ने किया खुलासा!
X

लखनऊ: फिल्म जगत से राजनीति में आने के बाद कई लोग सफल हुए हैं तो कई लोग असफल भी हुए हैं। कई ऐसे सेलीब्रिटी थे जो राजनीति में आकर फिट हो गए, और ​कुछ लोग आ तो गए लेकिन उन्हें राजनीति ने उन्हें नहीं स्वीकारा।

ऐसे ही 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कई सेलीब्रिटी चुनाव लड़ रहे हैं, तो आइये जानते हैं कि इनके बारे में क्या कहते हैं एग्जिट पोल...

ये भी पढ़ें— निंदिया ना आए सारी सारी रात? नींद में बाधा, इन 6 कारणों में छिपा है

17वीं लोकसभा भी सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, जया प्रदा, किरण खेर, रवि किशन, निरहुआ, गौतम गंभीर, हंसराज हंस, बाबुल सुप्रियो जैसे सितारे चुनावी मैदान में है। लेकिन इसमें से कितने असल नेता बनेंगे ये देखने की बात होगी। आजतक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि कैसा है लोकसभा चुनाव में इनका प्रदर्शन...

ये भी पढ़ें— ईवीएम स्थानांतरण की खबरों के बावजूद निर्वाचन आयोग की चुप्पी चिंताजनक : महबूबा

सनी देओल (बीजेपी) जीत रहे हैं।

उर्मिला मातोंडकर (कांग्रेस) हार रही हैं।

हेमा मालिनी (बीजेपी) जीत रही हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा (कांग्रेस) हार रहे हैं।

जया प्रदा (बीजेपी) हार रही हैं।

किरण खेर (बीजेपी) जीत रही हैं।

रवि किशन (बीजेपी) जीत रहे हैं।

निरहुआ (बीजेपी) हार रहे हैं।

गौतम गंभीर (बीजेपी) जीत रहे हैं।

हंसराज हंस (बीजेपी) जीत रहे हैं।

बाबुल सुप्रियो (बीजेपी) जीत रहे हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story