×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

किस राशि पर होगी प्यार की बरसात, जानें सोमवार की लव एस्ट्रोलॉजी में

Newstrack
Published on: 29 Feb 2016 10:13 AM IST
किस राशि पर होगी प्यार की बरसात, जानें सोमवार की लव एस्ट्रोलॉजी में
X

पं. सागरजी महाराज पं. सागरजी महाराज

लखनऊ: सोमवार फाल्गुन मास षष्ठी तिथि कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए।सुबह राहु काल 7 बजे से 8.30 बजे तक रहेगा। दिन का शुभारंभ शिव और पार्वती के पूजन से करें अच्छा रहेगा। भोले बाबा की सफेद फूल से पूजन करें मनोकामना पूरी होगी। पं. सागरजी महाराज के अनुसार जाने कैसा रहेगा सोमवार।

images (2)

मेष: आप नाराजगी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। प्यार में नेगेटिविटी आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। कामकाज के नजरिए से आज का दिन वाकई सुचारू रूप से चलेगा। नए विचारों और आइडिया को जांचने का बेहतरीन वक्त।

images (1)

वृष: आपका मजाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इजाफा करेगा। जिंदगी की हकीकत का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम से कम कुछ वक्त के लिए भूलना पड़ेगा। अगर आप दफ्तर में सोशल मीडिया का ज़्यादा उपयोग करेंगे, तो आज पकड़े भी जा सकते हैं।

download

मिथुन: आज आपके लिए कई खुशनुमा पल लेकर आएगा। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलाएगा। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इजाफा होगा। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं। साथ ही अपने साथी को अपना नजरिया समझाने में भी तकलीफ महसूस होगी। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें।

download (1)

कर्क: जरूरत से ज्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। खर्चों में हुई बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। लोग आपके अप्रत्याशित आशाएं और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी।

simha

सिंह: रोमांटिक जिंदगी में बदलाव मुमकिन है। व्यावसायिक साझेदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है।

images-4

कन्या: अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे।

images

तुला: आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपके लिए परेशानी का सबब साबित हो सकती है। दोस्तों और परिवार के साथ मजेदार समय बीतेगा। आज के दिन अपने प्रिय से कोई सख्त बात न कहें। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएं। सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएं और बेमतलब खतरा मोल लेने से बचें। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक होगा।

images

वृश्चिक: खर्च करते वक्त खुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। आज जीवन से रोमांटिक पहलू ओझल सा रहेगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक खयालों के प्रति उत्साहित होंगे। अगर आप खरीदारी पर जाएं तो जरूरत से ज्यादा जेब ढ़ीली करने से बचें।

dhanu

धनु: अपनी महत्वाकांक्षाओं को बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की जरूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौेके मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है।

makar

मकर: पारिवारिक सदस्यों से मतभेद खत्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। रोमांस के लिहाज से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई खास योजना बनाएं। जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। कामकाज में आपको काफी फायदा हो सकता है। कोई दुश्मन आपके बारे में अफवाहें फैलाने के चक्कर में हैं।

kumbh

कुम्भ: अपने रोमांटिक ख्यालों को हर किसी को बताने से बचें। अगर आप कार्यक्षेत्र में तनाव लेंगे, तो इससे आपके अलावा किसी और का नुकसान नहीं होगा। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है। आज आप अपने जीवनसाथी पर शक कर सकते हैं, जिसके चलते तालमेल बिठाने में परेशानी पैदा हो सकती हैं।

meen

मीन:दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जाएंगी। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। उपहार भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी से दूर रहें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप खुशी महसूस करेंगे।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story