×

बुधवार:मिथुन, कर्क राशियों के लिए शुभ संकेत, जानें बाकी राशियों का हाल

Newstrack
Published on: 3 May 2016 5:04 PM IST
बुधवार:मिथुन, कर्क राशियों के लिए शुभ संकेत, जानें बाकी राशियों का हाल
X

पं.सागरजी महाराज पं.सागरजी महाराज

लखनऊ: पं. सागरजी महाराज के अनुसार जानिए बुधवार का राशिफल।

12

मेष: आज आपके दिल की धड़कनें आपके साथी के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हां, ये प्यार का ही ख़ुमार है। नई साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएं तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

8

वृष: जरूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है। खास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफवाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाएगा।

11

मिथुन: जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएं तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आपने भली-भांति काम किया है, इसलिए अब उसके फायदे लेने का समय है। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। यूं तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज आपके सामने लाता है।

3

कर्क: आपके फैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी। उपहार भी आज आपके साथी का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे। आज किए गए निवेश बहुत फायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप खुशी महसूस करेंगे।

6

सिंह: जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत खुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आज आप अपने प्रिय से अपने जज्बात का इजहार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। दफ्तर के काम में व्यवधान पड़ने की बहुत सम्भावना है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे।

9

कन्या: प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म और आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

10

तुला: दूसरे आपसे बहुत ज्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का गलत फायदा न उठाएं। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें।

2

वृश्चिक: अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक्त हंसी-खुशी और सुकून भरा रहेगा। खर्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। संभव है कि दोस्त ही आपको ग़लत रास्ता दिखलाएं। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। दफ़्तर में सर दर्द होने की संभावना है। यात्रा आपके लिए आनंददायक और बहुत फायदेमंद होगी। 1

धनु: आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। लोग आपको आशाएं और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे।

4

मकर: आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज्यादा तनाव न लें और आराम करें। दफ्तर के काम में व्यवधान पड़ने की बहुत सम्भावना है। टैक्स और बीमा से जुड़े विषयों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।

7

कुम्भ: दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीके से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी।

5

मीन: एक नजदीकी रिश्तेदार खुद के लिए आपका ज्यादा ध्यान चाहेगा, हालांकि वह बहुत मददगार और ख्याल रखने वाला होगा। आपके साथी का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े।



Newstrack

Newstrack

Next Story