TRENDING TAGS :
अब पूरी तरह प्रतिबंधित होंगें तंबाकू और प्लास्टिक, डीएम ने बनाया एक्शन प्लान
लखनऊ: राजधानी में जिला प्रशासन अब तंबाकू, प्लास्टिक और 50 माइक्रोन के पॉलीथीन पर 15 अगस्त तक पूरी तरह प्रतिबंध लगाने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि वेंडर लाइसेंसिंग की मुहिम चला रहे विनोबा सेवा आश्रम की मुहिम का परिणाम है कि जिला प्रशासन अब एक ठोस एक्शन प्लान के साथ वेंडर लाइसेंसिंग को लागू करने और तंबाकू उत्पादों के साथ-साथ पॉलीथीन और प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए आगे आया है।
हर विभाग की होगी जिम्मेदारी
डीएम कौशलराज शर्मा ने एक बैठक लेकर तंबाकू, प्लास्टिक और 50 माइक्रोन के पॉलीथीन पर 15 अगस्त तक पूरी तरह प्रतिबंध लगाने पर एक्शन प्लान तैयार किया है। इसमें हर विभाग की अलग अलग जिम्मेदारी होगी की गई है।
शिक्षा विभाग स्कूल, कालेजों के बच्चों और यूनिवर्सिटी के युवाओं को इस अभियान से जोड़ेगा। स्कूलों में जूट बैग, कपड़े का थैला आदि प्रयोग में लाने के लिए जागरूक करने के साथ साथ स्पेशल क्लासेज और पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए अवेयर करने का काम करेगा।
एनसीसी और एनएसएस दिए गए सप्ताहों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाएंगे।
ड्रग इंस्पेक्टर दवा दुकानदारों के साथ बैठक करके उन्हें बताएंगे कि अगर किसी के पास प्रतिबंधित पॉलीथीनों का स्टॉक है तो उसे तुरंत हटा लें।
मनोरंजन कर विभाग( जीएसटी) सिनेमाघरों में जागरूकता क्लिप चलवाकर अवेयरनेस क्रिएट करेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी हास्पिटलों में प्लास्टिक और तंबाकू उत्पादों के प्रयोग पर पूर्णतय: प्रतिबंध लगवाएंगे। हास्पिटलों के कैंपस में प्लास्टिक के कप और गिलासों के साथ साथ 50 माइक्रॉन से नीचे की कोई पॉलीथीन नहीं मिलनी चाहिए। इसके साथ साथ तंबाकू के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा कि अभियान चलाकर उक्त नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही होगी। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करने वालों की डिटेल दो व्हाट्सएप नंबरों 6389300138 और 6389300139 पर शेयर कर सकता है। इन पर कार्यवाही की जाएगी।
डीएम ने सभी एसीएम, नगर निगम के जोनल अधिकारियों और अन्य विभागों को सामंजस्य और एक-दूसरे के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया है। इसके साथ साथ उन्होंने कोटपा को लागू करने पर फोकस करने का भी निर्देश दिया है।