×

पाक में कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगी रोक, सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी जानकारी

By
Published on: 10 May 2017 9:02 AM IST
पाक में कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगी रोक, सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी जानकारी
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान में नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के ऐलान पर काफी हंगामा हुआ था। देश भर में 'कुलभूषण को वापस लाओ' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगे थे, लेकिन अब कुलभूषण की फांसी पर रोक लग गई है। इस बात की जानकारी खुद सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी है है। साथ ही उन्होंने कुलभूषण की मां को भी इस फैसले की जानकारी दी है।

बता दें कि हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) ने पाकिस्तान में होने वाली कुलभूषण जाधव की फांसी को रोक दिया है।





बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को 10 अप्रैल को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई गई थी।

-जाधव पर रॉ का एजेंट होने का आरोप था।

-जाधव को 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से अरेस्ट किया गया था।

-भारत ने पाक के आरोपों को खारिज किया था।

यह भी पढ़ें: कुलभूषण मसले पर गहराया तनाव, भारत ने पाक डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब

-जाधव पर पाक आर्मी एक्ट के फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल के जरिए केस चलाया गया और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी।

-सोमवार को आर्मी चीफ जनरल कमर अहमद बाजवा ने इस पर मुहर लगा दी।

खबरों के मुताबिक जाधव पर सभी आरोप साबित हुए थे, उन्होंने मैजिस्ट्रेट और कोर्ट के सामने कबूल किया कि रॉ ने उन्हें विध्वंसक और जासूसी गतिविधियों को प्लान करने, कोऑर्डिनेट करने और ऑर्गनाइज करने की जिम्मेदारी दी थी।

यह भी पढ़ें: PAK ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार, भारत की मांग ठुकराई

-पिछले साल पाकिस्तानी सेना ने जाधव का इकबालिया बयान जारी किया था जिसमें कथित रूप से कहा गया था कि जाधव भारतीय नौसेना के सेवारत अधिकारी हैं।

-भारत ने यह तो स्वीकार किया था कि जाधव रिटायर्ड नौसेना अधिकारी हैं, लेकिन भारत ने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था।

यह था जाधव का कहना

-विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जाधव कानूनी तौर पर ईरान में अपना व्यापार करता था, उसे हिरासत में लेकर परेशान किया गया।

-जिसमें भारत को शक हुआ था कि कहीं जाधव को ईरान से अगवह तो नहीं किया गया।

-कुछ समय पहले कुलदीप जाधव की ओर से एक वीडियो जारी हुआ था।

यह भी पढ़ें: PM मोदी से मिले अमेरिकी NSA, डोभाल-सुषमा कर सकते हैं कुलभूषण मुद्दे पर चर्चा

-जिसमें जाधव ने कहा था कि वो दिसंबर 2001 तक भारतीय नौसेना का हिस्सा थे, उन्होंने संसद हमले के दौरान डोमेस्टिक इंटेविजेंस भी जुटाई थी.

-जिसके बाद उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए जानकारी भी जुटाई थी।



Next Story