×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानें पंजाब की हाट सीट गुरदासपुर का हाल, कैसे चल रहा वोटिंग

अमृतसर की बात करें तो यहां पर कुल 30 प्रत्‍याशियों के लिए 16001 पोलिंग स्‍टेशनों पर 15 लाख से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर पंजाब की हाट सीटों में से एक है। यहां मुख्‍य मुकाबला वर्तमान सांसद और कांग्रेस अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ व सनी देवोल के बीच है।

Shivakant Shukla
Published on: 19 May 2019 5:31 PM IST
जानें पंजाब की हाट सीट गुरदासपुर का हाल, कैसे चल रहा वोटिंग
X

अमृतसर: लोकतंत्र के इस महापर्व का भागीरदार बनने के लिए 40 तापमान में भी लोग उत्‍साहित हैं। त्‍वचा को झुलसा देने वाली गर्मी में भी बूथों के बाहर लोगों की कतारें लगी हुईं। हलांकि कुछ एक जगहों पर हुई मामलू झड़प के बावजूद शांतिपूर्व माहौल में लोग मतदान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें— कैप्‍टन का संकेत, चुनाव बाद कतरे जा सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू के पर

अमृतसर की बात करें तो यहां पर कुल 30 प्रत्‍याशियों के लिए 16001 पोलिंग स्‍टेशनों पर 15 लाख से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर पंजाब की हाट सीटों में से एक है। यहां मुख्‍य मुकाबला वर्तमान सांसद और कांग्रेस अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ व सनी देवोल के बीच है। यहां पर पठानकोट में 30 और गुरदासपुर में 40 प्रतिशत वोट पड़ा है। हलांकि पठानकोट जिले के तहत आते बुंगल पोलिंग स्‍टेशन पर मामूली झड़प की सूचना है।

पंजाब की ही एक अन्‍य सीट खडूर साहिब पर भी मुख्‍य मुकाबला शिअद और कांग्रेस के बीच है। यहां पर भी करीब 41 फीसद मतदान हुआ है। यहां गांव वासलीकलां में गोली लगने से एक व्‍यक्‍ति के मौत की सूचना है। हलांकि यह क्‍लीयर नहीं हो पाया है कि यह चुनावी झड़प थी या रंजिशन हत्‍या हुई है।

ये भी पढ़ें— सिर्फ मोदी ही नहीं, इंदिरा-राजीव स​मेत इन नेताओं ने भी तीर्थयात्रा में खिंचवाई फोटो

हाट सीटों में बठिंडा में भी अब तक 32 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पर मुख्‍य मुकाबला शिअद और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है। यहां पर भी मामूली झड़प की सूचना है। पाटियाला में भी अब तक 35 प्रतिशत मतदान की सूचना है। यहां पर भी मुकाबला त्रिकोणीय है। शाही शहर पटियाला से खुद मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पत्‍नी परनीत कौर मैदान में हैं। 2014 के चुनाव में परनीत कौर आप के धर्मवीर गांधी से हार गई थीं।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story