×

लीची: लीची सुंदर मीठा स्वाद, रंग अनूठा रहता याद, लेयरिंग प्रवर्धन तकनीक कामयाब

raghvendra
Published on: 15 Dec 2017 6:00 PM IST

लीची

लीची सुंदर मीठा स्वाद

रंग अनूठा रहता याद,

लेयरिंग प्रवर्धन तकनीक कामयाब,

गुठली भेदक फल करे खराब।

नन्हीं मधुमखी कड़े काम की

करे परागन बढ़ाओं संख्या इनकी,

जो हो पोषक तत्वों का उचित उपयोग,

तो हो पौधा स्वस्थ नहीं लगेंगे रोग।

कृत्रिम वर्षा व मल्चिंग

हो अधिक फसल और ज्यादा सेविंग,

जल मितव्ययता को अपनाएं,

ड्रिप इरिगेशन प्रयोग में लाएं।

शाम ढले, बढ़े टरगर प्रेसर

तब तोड़ो तो शेल्फ लाइफ बेहतर,

सूरज की किरणों से बचाओ,

पत्ते समेत पैकिंग करवाओ।

ऊपर की सीखें अपना कर

लीची उत्पादन अधिक बढ़ा कर,

लीची का एरिया बढ़ाओ,

निर्यात में मनचाहा पैसा पाओ।

- नीलिमा गर्ग

raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story