lok sabha election 2019: यूपी के पहले चरण में हुआ 63.69 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज आठ लोकसभा सीटों में हुए मतदान में मतदाताओं ने बेहद उत्साहपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायते आई । इसकेअलावा कही से भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

Anoop Ojha
Published on: 11 April 2019 4:23 PM GMT
lok sabha election 2019: यूपी के पहले चरण में हुआ 63.69 प्रतिशत मतदान
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज आठ लोकसभा सीटों में हुए मतदान में मतदाताओं ने बेहद उत्साहपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायते आई । इसकेअलावा कही से भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

इस दौरान आठ लोकसभा सीटों पर कुल 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी यह प्रतिशत घट- बढ भी सकता है। पिछले बार 2014 के लोकसभा चुनाव में इन लोकसभा सीटों पर 65.76 मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें......बिहार: 4 लोकसभा सीटों के नक्सल प्रभावित 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि प्रथम चरण में 10 जिलों के 8 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,52,68,056 (एक करोड़ बावन लाख अड़सठ हजार छप्पन) को मतदान किया। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 83,27,469 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 69,39, थर्ड जेन्डर की संख्या 826 है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए 6,575 केन्द्रों को बनाया गया था। इनमें 16,635 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे।

यह भी पढ़ें......लोकसभा चुनाव LIVE: वोटर्स के जोश में कमी नहीं, बवाल भी कम नहीं

मिली जानकारी के अनुसार कई लोकसभा सीटों पर पिछले चुनाव से इस बार मतदान का प्रतिशत थोडा कम रहा। इसमें सहारनपुर में 70.68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पिछली बार 74.23 प्रतिशत (2014) हुआ था। इसी तरह कैराना में 62.10 प्रतिशत 73.05 प्रतिशत (2014) मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत, 69.64 प्रतिशत (2014), बिजनौर में 65.40 प्रतिशत 67.83 प्रतिशत (2014) मेरठ में 63.00 प्रतिशत , 63.15 प्रतिशत (2014),बागपत में 63.90 प्रतिशत 66.97 प्रतिशत (2014),गाजियाबाद में 57.60 प्रतिशत, 56.98 प्रतिशत (2014) तथा गौतमबुद्धनगर में 60.15 प्रतिशत 60.38 प्रतिशत (2014) मतदान हुआ।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story