TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव : पीएम के सामने चुनावी ताल ठोक सकते हैं प्रियंका और रावण
हाई प्रोफाइल वाराणसी सीट एक बार फिर चर्चा में है, सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में उतर सकती है। वहीं, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
वाराणसी : हाई प्रोफाइल वाराणसी सीट एक बार फिर चर्चा में है, सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में उतर सकती है। वहीं, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। चंद्रशेखर 30 मार्च को काशी में रोड शो करने वाले हैं। रोड शो के लिए परमिशन मांगी गई है।
ये भी देखें :जनादेश 2019 : वादों पर वादा हर परिवार को साल में 72 हजार रुपए
रावण ने बताया कि, मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरुंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई ऐसा शख्स यूपी से जीते जो हमारे देश को कमजोर कर रहा है। मैंने पहले ही कहा है कि अगर मायावती, आखिलेश और मुलायम सिंह यादव इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते तो मैं वाराणसी से चुनाव लडूंगा। मैं मोदी को आसानी से जीतने नहीं दूंगा।'
ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : बीजेपी के निशाने पर आया प्रियंका गांधी का ‘टेंपल रन’
भीम आर्मी के पूर्वाचल प्रभारी डॉक्टर सागर ने बताया कि एडीएम सिटी के यहां रोड शो की परमिशन मांगी गई है। लेकिन प्रशासन ने 30 मार्च के रोड शो की परमिशन नहीं दी है।