×

लोकसभा चुनाव : पीएम के सामने चुनावी ताल ठोक सकते हैं प्रियंका और रावण

हाई प्रोफाइल वाराणसी सीट एक बार फिर चर्चा में है, सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में उतर सकती है। वहीं, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

Rishi
Published on: 29 March 2019 3:48 PM IST
लोकसभा चुनाव : पीएम के सामने चुनावी ताल ठोक सकते हैं प्रियंका और रावण
X

वाराणसी : हाई प्रोफाइल वाराणसी सीट एक बार फिर चर्चा में है, सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में उतर सकती है। वहीं, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। चंद्रशेखर 30 मार्च को काशी में रोड शो करने वाले हैं। रोड शो के लिए परमिशन मांगी गई है।

ये भी देखें :जनादेश 2019 : वादों पर वादा हर परिवार को साल में 72 हजार रुपए

रावण ने बताया कि, मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरुंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई ऐसा शख्स यूपी से जीते जो हमारे देश को कमजोर कर रहा है। मैंने पहले ही कहा है कि अगर मायावती, आखिलेश और मुलायम सिंह यादव इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते तो मैं वाराणसी से चुनाव लडूंगा। मैं मोदी को आसानी से जीतने नहीं दूंगा।'

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : बीजेपी के निशाने पर आया प्रियंका गांधी का ‘टेंपल रन’

भीम आर्मी के पूर्वाचल प्रभारी डॉक्टर सागर ने बताया कि एडीएम सिटी के यहां रोड शो की परमिशन मांगी गई है। लेकिन प्रशासन ने 30 मार्च के रोड शो की परमिशन नहीं दी है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story