×

लोकसभा चुनाव परिणाम ऐतिहासिक अप्रत्याशित : सोनोवाल

उन्होंने लिखा, ‘‘ भारत के लिए ऐतिहासिक दिन। यह राष्ट्रवाद और तीव्र विकास के लिए वोट है। यह नये भारत के लिए वोट है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत और ईमानदार सरकार चुनने के लिए भारत के लोगों को बधाई।’’

Roshni Khan
Published on: 23 May 2019 11:55 AM GMT
लोकसभा चुनाव परिणाम ऐतिहासिक अप्रत्याशित : सोनोवाल
X

गुवाहाटी: लोकसभा चुनाव के नतीजे को ‘ऐतिहासिक’ और ‘अप्रत्याशित’ करार देते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह जनादेश राष्ट्रवाद और नये भारत के तीव्र विकास के लिए है।

उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा की इस शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को श्रेय दिया।

ये भी देंखे:आखिर किसने बोला-मैं ऐसा बल्लेबाज जिसने शतक लगाया, जबकि टीम हार गई?

उन्होंने लिखा, ‘‘ भारत के लिए ऐतिहासिक दिन। यह राष्ट्रवाद और तीव्र विकास के लिए वोट है। यह नये भारत के लिए वोट है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत और ईमानदार सरकार चुनने के लिए भारत के लोगों को बधाई।’’

असम के भाजपा नेता ने कहा कि यह नतीजा मोदी के लिए जनादेश है और यह चुनावी इतिहास में अप्रत्याशित है।

ये भी देंखे:यूपी में मंत्री और कार्यकर्ताओं संग खुशी का इजहार करते योगी, देखें तस्वीरें

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं श्री अमित शाह जी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं । आपकी सावधानी से बनाई गई योजना और चुनाव अभियान रणनीति एवं कठोर मेहनत ने न केवल भाजपा को अपना वर्तमान समर्थन बनाये रखने में बल्कि नये क्षेत्रों को जीतकर उसका विस्तार करने में भी मदद की।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story