TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव : इन सीटों पर BJP और कांग्रेस के बीच होगा महामुकाबला
आज हम आपको बताएंगे लोकसभा की उन सीटों के बारे में जिनपर बीजेपी और कांग्रेस का सबसे अधिक ध्यान रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पिछले लोकसभा चुनाव में हार जीत का अंतर काफी मामूली रहा था। 2014 में कांग्रेस 224 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी। जबकि उसे सीटें मिली सिर्फ 44।
लखनऊ : आज हम आपको बताएंगे लोकसभा की उन सीटों के बारे में जिनपर बीजेपी और कांग्रेस का सबसे अधिक ध्यान रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पिछले लोकसभा चुनाव में हार जीत का अंतर काफी मामूली रहा था। 2014 में कांग्रेस 224 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी। जबकि उसे सीटें मिली सिर्फ 44।
ये भी देखें :कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह ने 60 KM का किया रोड शो, कहा- हमारा एजेंडा BJP का ‘झूठ’ है
वहीं बीजेपी को 282 सीट हासिल हुई और प्रचंड मोदी लहर के बाद भी 146 सीट उसके हाथ से फिसल गईं। आकड़ों की बात करें तो जिन सीटों पर बीजेपी हारी थी उसमें से 82 सीट पर उम्मीदवार को मिले वोट विजयी उम्मीदवार से 20 फीसदी कम थे और वहीं 33 सीट ऐसी रहीं जहां हार का प्रतिशत 10 या कम रहा था।
ये भी देखें :रायबरेली-अमेठी के बदले कांग्रेस ने गठबंधन को दी ये सात सीटें
इन सीटों पर दोनों दलों की नजर
महासमुंद, उधमपुर, लद्दाख, खडूर साहब, सहारणपुर, करौली ढोलपुर, लोहरदगा, रांची, महासमुंद, आणंद, सांवरकांठा, धार, नंदुरबार, दादरा नगर हवेली, दावणगेरे, बेलगांव, कुशीनगर, रायगंज, मांडया, कोप्पल, बेलगाम, सासाराम, लक्षद्वीप, त्रिशूर, बीजापुर, कासरगोड।
2014 में लद्दाख सीट पर बीजेपी मात्र 36 मतों के अंतर से जीती।
महासमुंद सीट पर बीजेपी की जीत का अंतर 1217 वोट था।