लोकसभा चुनाव : इन सीटों पर BJP और कांग्रेस के बीच होगा महामुकाबला

आज हम आपको बताएंगे लोकसभा की उन सीटों के बारे में जिनपर बीजेपी और कांग्रेस का सबसे अधिक ध्यान रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पिछले लोकसभा चुनाव में हार जीत का अंतर काफी मामूली रहा था। 2014 में कांग्रेस 224 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी। जबकि उसे सीटें मिली सिर्फ 44।

Rishi
Published on: 17 March 2019 12:20 PM GMT
लोकसभा चुनाव : इन सीटों पर BJP और कांग्रेस के बीच होगा महामुकाबला
X

लखनऊ : आज हम आपको बताएंगे लोकसभा की उन सीटों के बारे में जिनपर बीजेपी और कांग्रेस का सबसे अधिक ध्यान रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पिछले लोकसभा चुनाव में हार जीत का अंतर काफी मामूली रहा था। 2014 में कांग्रेस 224 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी। जबकि उसे सीटें मिली सिर्फ 44।

ये भी देखें :कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह ने 60 KM का किया रोड शो, कहा- हमारा एजेंडा BJP का ‘झूठ’ है

वहीं बीजेपी को 282 सीट हासिल हुई और प्रचंड मोदी लहर के बाद भी 146 सीट उसके हाथ से फिसल गईं। आकड़ों की बात करें तो जिन सीटों पर बीजेपी हारी थी उसमें से 82 सीट पर उम्मीदवार को मिले वोट विजयी उम्मीदवार से 20 फीसदी कम थे और वहीं 33 सीट ऐसी रहीं जहां हार का प्रतिशत 10 या कम रहा था।

ये भी देखें :रायबरेली-अमेठी के बदले कांग्रेस ने गठबंधन को दी ये सात सीटें

इन सीटों पर दोनों दलों की नजर

महासमुंद, उधमपुर, लद्दाख, खडूर साहब, सहारणपुर, करौली ढोलपुर, लोहरदगा, रांची, महासमुंद, आणंद, सांवरकांठा, धार, नंदुरबार, दादरा नगर हवेली, दावणगेरे, बेलगांव, कुशीनगर, रायगंज, मांडया, कोप्पल, बेलगाम, सासाराम, लक्षद्वीप, त्रिशूर, बीजापुर, कासरगोड।

2014 में लद्दाख सीट पर बीजेपी मात्र 36 मतों के अंतर से जीती।

महासमुंद सीट पर बीजेपी की जीत का अंतर 1217 वोट था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story