TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव

इस चरण के चुनाव में जिन सीटों पर चुनाव होना है वह सीटे हैं- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (अ0जा0), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर(अ0जा0) तथा भदोही। इन सीटों के लिए  नामांकन पत्रों की जॉच 24 अप्रैल, को की जायेगी और अगले दिन यानी 26 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

SK Gautam
Published on: 15 April 2019 7:34 PM IST
लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव
X

लखनऊ: लोकसभा चुनावी प्रक्रिया के तहत छठे चरण की अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस चरण के चुनाव में 14 लोकसभा सीटें है। इन सीटों पर नामांकन का काम 23 अप्रैल तक किया जाएगा। इन लोकसभा सीटों पर 12 मई (रविवार) को प्रातः 7ः बजे से सांय छह बजे तक मतदान होगा।

इस चरण के चुनाव में जिन सीटों पर चुनाव होना है वह सीटे हैं- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (अ0जा0), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर(अ0जा0) तथा भदोही। इन सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जॉच 24 अप्रैल, को की जायेगी और अगले दिन यानी 26 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

ये भी देखें: कांग्रेसी नेता हाजी हारून ने ने राहुल गांधी के खिलाफ किया नामांकन

इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल, को सायं तीन बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची अंतिम हो जायेगी। इन 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.53 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.36 करोड़ पुरूष, 1.17 करोड़ महिला तथा 1532 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

ये भी देखें:पिछले 20 सालों से ये 11 लोकसभा सीट SP-BSP के लिए ‘गूलर का फूल बनी हैं’

छठे चरण के जनपदों में 18 से 19 वर्ष के 3,63,220 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 5,63,671 मतदाता हैं। इन 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 16,998 मतदान केन्द्र तथा 29,076 मतदेय स्थल हैं।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story