ईवीएम का कोई भी बटन दबाइए, वोट बीजेपी को जाता है : विपक्ष

एक बार फिर विपक्ष ने ईवीएम पर निशाना साधा है। विपक्ष के बड़े नेताओं ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-वीवीपैट में गड़बड़ियों की पूरी संभावना है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दुनिया के 191 देशों में से सिर्फ 18 देशों ने ईवीएम को अपनाया है।

Rishi
Published on: 23 April 2019 12:13 PM GMT
ईवीएम का कोई भी बटन दबाइए, वोट बीजेपी को जाता है : विपक्ष
X

नई दिल्ली : एक बार फिर विपक्ष ने ईवीएम पर निशाना साधा है। विपक्ष के बड़े नेताओं ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-वीवीपैट में गड़बड़ियों की पूरी संभावना है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दुनिया के 191 देशों में से सिर्फ 18 देशों ने ईवीएम को अपनाया है।

नायडू ने कहा, ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और उनमें गड़बड़ी भी होती है। इनकी प्रोग्रामिंग भी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें…मोदी के खिलाफ टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर विशेष अदालत करेगी सुनवाई

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ईवीएम से छेड़छाड़ कर वोट हासिल कर सकती है।

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा, मुख्य चिंता ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर है।

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा, ईवीएम का कोई भी बटन दबाइए, वोट बीजेपी को जाता है।

यह भी पढ़ें…कोर्ट से अतीक को झटका, UP से गुजरात जेल में ट्रांसफर, CBI करेगी केस की जांच

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story