×

लोक सभा चुनाव 2019 पहला चरण: मतदान में सहारनपुर और देहरादून में EVM खराब

देहरादून के धर्मपुर विधानसभा स्थित भागीरथी इंटरनेशनल स्कूल के बूथ में एक वीवीपैट मशीन में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है। इसके चलते एक मशीन को छोड़कर चार अन्य पर वोटिंग शुरू हो गई है।

SK Gautam
Published on: 11 April 2019 9:03 AM IST
लोक सभा चुनाव 2019 पहला चरण: मतदान में सहारनपुर और देहरादून में EVM खराब
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के चुनाव में मेरठ में केवीएसएस स्कूल के 73, 74 संख्या बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ। किठौर विधानसभा के बिजौली के बूथ संख्या 46 की वोटिंग मशीन खराब होने से मतदान में रुकावट आई। बिजनौर आर्य समाज मंदिर में बूथ नंबर 264, 265, 276 पर लगभग 45 मिनट के बाद मतदान शुरू हुआ। ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ था।

वहीं दूसरी तरफ देहरादून के धर्मपुर विधानसभा स्थित भागीरथी इंटरनेशनल स्कूल के बूथ में एक वीवीपैट मशीन में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है। इसके चलते एक मशीन को छोड़कर चार अन्य पर वोटिंग शुरू हो गई है।

ये भी देखें: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अल्पेश ठाकोर का कांग्रेस से इस्तीफा

रुद्रपुर के वार्ड नंबर 20-21 के लिए बनाए गए बूथ में वोट डालने आ रहे लोगों को मतदाता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत मिली है। बीएलओ के पास पर्ची को लेकर लाइन लगी है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story