×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोकसभा चुनाव : हेमा मालिनी की जनसभा के लिए स्कूल में फूहड़ डांस

मथुरा के छाता विधानसभा क्षेत्र के गांव आझई खुर्द में मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी की जनसभा थी। बीजेपी नेताओं ने इसके लिए सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ही टेंट लगवा दिया।

Rishi
Published on: 3 April 2019 4:02 PM IST
लोकसभा चुनाव : हेमा मालिनी की जनसभा के लिए स्कूल में फूहड़ डांस
X

मथुरा : मथुरा के छाता विधानसभा क्षेत्र के गांव आझई खुर्द में मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी की जनसभा थी। बीजेपी नेताओं ने इसके लिए सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ही टेंट लगवा दिया। भीड़ जुटे और टिके इसके लिए मंच पर आयोजकों ने अश्लील डांस कराया। जनसभा के लिए बच्चों की जल्दी छुट्टी कर दी गई।

ये भी देखें : लोकसभा में 16 सांसद भेज कर भी टीआरएस कुछ हासिल नहीं कर पाई : कांग्रेस

विरोध करने पर धमकी

स्कूल इंचार्ज सरला देवी शर्मा ने बताया, जब हम विद्यालय पहुंचे तो पहले से ही टेंट लगा हुआ था। इसके लिए हमसे किसी ने कोई परमिशन नहीं ली। मैंने आयोजकों से भी इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, तुम्हें इससे कोई मतलब नहीं है। यहां हेमा मालिनी जी आ रही है, उनका प्रोग्राम है।

विरोध पर बंद हुआ डांस

मंच पर हो रहे अश्लील डांस को बच्चे भी देख रहे थे, इसपर शिक्षिकाओं ने कड़ा विरोध किया तब ये फूहड़ता बंद हुई।

ये भी देखें : पीएम मोदी गए थे पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार को, टीएमसी को धमका आए

जारी हुआ नोटिस

एसडीएम छाता रामदत्त राम कहते हैं, स्कूल में चुनावी सभा की परमिशन नहीं दी गई थी। परमिशन गांव की दी गई थी। मामले की जांच कर नोटिस जारी किया जाएगा।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story