बीजेपी नेता का दावा- टीएमसी के 100 विधायक जल्द होंगे पार्टी में शामिल

 लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी आमने-सामने आ गए हैं। टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन सिंह का दावा है कि उनके संपर्क में टीएमसी के तकरीबन 100 विधायक हैं और जल्द ही ये सभी बीजेपी में शामिल होंगे।

Rishi
Published on: 27 March 2019 10:34 AM GMT
बीजेपी नेता का दावा- टीएमसी के 100 विधायक जल्द होंगे पार्टी में शामिल
X

कोलकाता : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी आमने-सामने आ गए हैं। टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन सिंह का दावा है कि उनके संपर्क में टीएमसी के तकरीबन 100 विधायक हैं और जल्द ही ये सभी बीजेपी में शामिल होंगे।

ये भी देखें : सूर्य प्रताप शाही ने कहा आडवाणी और जोशी अभी भी भाजपा के प्रेरणास्रोत तथा मार्गदर्शक हैं

अर्जुन सिंह ने कहा कि कुछ विधायक चुनाव पूर्व तो कुछ चुनाव के बाद बीजेपी का दामन थाम लेंगे। भाटापुर से विधायक रहे अर्जुन बड़े जनाधार वाले नेता हैं।

ये भी देखें : लोकसभा चुनाव : राजद स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है लालू की बिटिया मीसा का नाम

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं। अर्जुन के बीजेपी में आने के बाद लगभग 20 सीटों पर बीजेपी कड़ी टक्कर की स्थति में आ गई है। यदि अर्जुन की बात सही होती है तो इस लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी राज्य में बड़ी ताकत बन कर उभरेगी।

राज्य में सात चरणों में मतदान होना है। 11 अप्रैल से 19 मई तक यहां वोट डाले जाएंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story