×

सीएम साहेब ! 1090 चौराहे पर दर्दनाक हादसा, अभीतक नहीं पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस

Rishi
Published on: 22 Dec 2016 2:54 AM IST
सीएम साहेब ! 1090 चौराहे पर दर्दनाक हादसा, अभीतक नहीं पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस
X

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर। 3 युवक बुरी तरह घायल हैं सड़क पर तड़प रहे हैं। कई बार फोन करने के बाद भी न तो पुलिस ही मौके पर पहुंची और न ही एम्बुलेंस।

देर रात लगभग 2 बजे इस चौराहे पर एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों को गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने जब घायल युवकों को देखा तो उन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन खबर लिखे जाने तक इनमें से कोई भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा ।

आपको बता दें मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर ही स्थित है 1090 चौराहा, लोहिया पथ पर स्थित ये चौराहा वीआईपी माना जाता है। देर रात तक यहां मंत्री और अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। सीएम और राज्यपाल भी दिन में एक दो बार इस चौराहे से होकर गुजरते हैं। रात 10 तक तो यहां पुलिसकर्मी नजर आते हैं, लेकिन इसके बाद वो भी गायब हो जाते हैं। सीएम अखिलेश की नाक के नीचे जब इन दोनों सेवाओं का यह हाल है तो राज्य के दूर दराज के इलाकों में कैसे काम चल रहा होगा इसका तो भगवान ही मालिक है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story