TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ मेट्रो ने विश्वविद्यालय के मेधावियों का किया सम्मान

लखनऊ। विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर आज लखनऊ यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। लखनऊ मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार केशव और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.पी. सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट के टॉपर को लखनऊ मेट्रो ने सम्मानित किया।

राम केवी
Published on: 7 Jun 2023 11:25 PM IST
लखनऊ मेट्रो ने विश्वविद्यालय के मेधावियों का किया सम्मान
X

लखनऊ। विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर आज लखनऊ यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। लखनऊ मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार केशव और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.पी. सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट के टॉपर को लखनऊ मेट्रो ने सम्मानित किया।

“हॉल ऑफ़ फेम” में सभी की तस्वीरें

टॉपर्स के लिए किये गए इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर “हॉल ऑफ़ फेम” में सभी की तस्वीरें लगायी गई। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने विश्विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

पहली बार ऐसा कार्यक्रम

उन्होंने कहा, “हमारी मेट्रो की सफलता में विश्वविद्यालय की ख़ास जगह है. आज ये मेट्रो स्टेशन “विश्वविद्यालय” के नाम से जाना जाता है। हम मेट्रो रेल संचालन के साथ लखनऊ के लोगों से जुड़े रहने के लिए कई कॉम्पेटीशन और छात्रों को भ्रमण कराते रहते हैं। पहली बार ऐसा कार्यक्रम करा रहे हैं जहाँ लखनऊ विश्वविद्यालय के मेधावियों का सम्मान भी किया जा रहा है।”

लखनऊ विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर एस.पी. सिंह ने इस कार्यक्रम के लिए मेट्रो का धन्यवाद किया और कहा, “लखनऊ मेट्रो हमारे शहर की पहचान है. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कई मंचों पर सम्मान अर्जित किया है पर ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मेट्रो ने इस तरह का सम्मान लखनऊ यूनिवर्सिटी के मेधावियों को दिया।”

इस कार्यक्रम में श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक लखनऊ मेट्रो, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी. सिंह, प्रो० एन.के. पांडेय, एसोसिएट प्रो० अनूप कुमार भारती और अन्य मेट्रो के अफसर भी मौजूद रहे। मेट्रो अफसरों के साथ मेधाविओं के सम्मान के बाद, उनको सीसीएस मेट्रो स्टेशन तक फिर वापस विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करायी गयी। मेट्रो के जरिये मेधावियों ने पूरे शहर को देखा।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story