TRENDING TAGS :
यूं रहा उम्मीदों की मेट्रो का पटरी तक सुहाना सफर, नवाबी सरजमीं को लगे तरक्की के पंख
यूपी के युवा सीएम अखिलेश यादव और लखनऊ वासियों के लिए गुरुवार (01, दिसंबर, 2016) का दिन ऐतिहासिक है। सीएम अखिलेश यादव लखनऊ को मेट्रो की सौगात देंगे। लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (एलएमआरसी) की मंशा है कि राजधानी के लोगों के लिए मेट्रो का संचालन 26 मार्च, 2017 से शुरू कर दिया जाए सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक लखनऊ मेट्रो का अब तक का सफ़र सुहाना रहा है।
लखनऊ: यूपी के युवा सीएम अखिलेश यादव और लखनऊ वासियों के लिए गुरुवार (01 दिसंबर, 2016) का दिन ऐतिहासिक है। सीएम अखिलेश यादव लखनऊ वालों को उनकी उम्मीदों की मेट्रो की सौगात दे दी। लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (एलएमआरसी) की मंशा है कि राजधानी के लोगों के लिए मेट्रो का संचालन 26 मार्च, 2017 से शुरू कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें ... TRIAL TRACK पर खूब दौड़ी METRO, आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे CM
सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक लखनऊ मेट्रो का अब तक का सफ़र सुहाना रहा है। लखनऊ मेट्रो आने से अवध की सरजमीं को तरक्की के नए पंख लग गए हैं। इससे न केवल लोगों की यात्रा आरामदायक होगी, बल्कि कम खर्चीली भी होगी। इसके साथ ही रोड एक्सीडेंट, ट्रैफिक जाम और पाॅल्यूशन से भी शहरवासियों को निजात मिलेगी।
अगली स्लाइड में पढ़िए दिन-ब-दिन कैसे बढ़ी लखनऊ मेट्रो ...
कुछ ऐसा रहा लखनऊ मेट्रो का सफर
सितंबर, 2008 - दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सरकार को मेट्रो का खाका दिया था।
अक्टूबर, 2008 - लखनऊ डेवलपमेंट अथाॅरिटी (एलडीए) ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को झंडी दी ।
फरवरी, 2009 - एलडीए और डीएमआरसी के बीच एग्रीमेंट हुआ।
जून, 2009 - डीएमआरसी ने बेंगलूर बेस कंपनी से लखनऊ का ट्रैफिक प्लान समझा।
अप्रैल, 2010- ट्रैफिक और परिवहन की रिपोर्ट डीएमआरसी को पेश की।
जून, 2010 - डीएमआरसी ने रूट एलाइनमेंट सबमिट किया।
अगस्त, 2010 - डीएमआरसी ने विस्तृत रूट प्लान दिया।
सितंबर, 2010 - मंडलायुक्त को डीएमआरसी ने फिर रूट प्लान दिया।
जून, 2013 - सीएम अखिलेश यादव के कैबिनेट ने मेट्रो को क्लीयरेंस दी।
अगस्त, 2013 - यूपी सरकार ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को स्वीकृति दी।
अक्टूबर, 2013 - लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नाम पड़ा और दिसंबर से काम शुरू करने के निर्देश दिए गए।
नवंबर, 2013 - पहले फेस का काम फरवरी 2017 तक करने को कहा गया।
दिसंबर, 2013 - केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी।
फरवरी, 2014 - मेट्रो मैन इंजीनियर श्रीधरन को चीफ एडवाइजर चुना गया।
अगस्त, 2014 - लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (एलएमआरसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार केशव ने किया ज्वाइन।
27 सितंबर 2014 - मेट्रो काम का शुभारंभ सीएम अखिलेश यादव ने किया।
07 नवंबर, 2014 - फ्रांस की कार्यदायी संस्था सिस्ट्रा ने मेट्रो के 08 स्टेशनों के लिए सर्वे किया।
12 नवंबर, 2014 - मेट्रो को एलडीए, आवास विकास और यूपी सरकार से 107.16 करोड़ रुपए मिले ।
13 नवंबर, 2014 - मेट्रो ने सड़कों पर मार्शल तैनात करवाए।
21 नवंबर, 2014 - मख्य सचिव और मेट्रो अध्यक्ष ने हर सोमवार को मीटिंग करने का निर्णय किया।
24 नवंबर, 2014 - सिस्ट्रा कंपनी ने स्टेशनों की डिजाइन में सुधार करके प्रजेंटेशन दिया।
03 दिसंबर, 2014 - विदेशी बैंक से 3,508 करोड़ रुपए लोन की प्रक्रिया तेज हुई।
02 फरवरी, 2015 - चारबाग मेट्रो स्टेशन का काम शुरू हुआ।
01 अप्रैल, 2015 - 23 किमी. रूट पर ट्रैक्शन कार्य को क्लीयरेंस मिला।
07 अप्रैल, 2015 - 80 कोचों का टेंडर हुआ।
06 मई, 2015 - स्टेशनों की डिजाइन पर काम शुरू किया गया।
07 सितंबर, 2015 - एलस्टॉम कंपनी को कोच बनाने का काम मिला।
09 मई, 2016 - मेट्रो कोच का थ्री डी प्रजेंटेशन ।
01 अगस्त, 2016 - भूमिगत स्टेशन बापू भवन पर काम शुरू हुआ।
07 नवंबर, 2016 - रायबरेली रोड स्थित वृंदावन में कास्टिंग का काम शुरू हुआ।
19 नवंबर, 2016 - मेट्रो के कोच लखनऊ पहुंचे ।
29 नवंबर, 2016 - मेट्रो कोचों का सफल ट्रायल रन हुआ।
01 दिसंबर, 2016 - सीएम अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन।