×

95 साल का हुआ लखनऊ का जू, मिला दर्शकों को ये बेहतरीन तोहफा

ज़ू के स्थापना दिवस के मौके पर जंतु उद्यान मंत्री शिव प्रताप यादव ने कहा की हर साल लखनऊ ज़ू में दस लाख पर्यटक घूमने आते है। पर्यटको की संख्या देखते हुए ज़ू की तरफ से नयी टिकट विंडो की शुरुआत की गयी है जिसमे पर्यटको को टिकट लेने में कोई दिक्कत नही आएगी। यही नही टिकट विंडो के साथ साथ बुज़ुर्गो और बच्चो के लिए ज़ू की तरफ से वेटिंग हाल की भी शुरुआत की गयी है।

priyankajoshi
Published on: 29 Nov 2016 6:43 PM IST
95 साल का हुआ लखनऊ का जू, मिला दर्शकों को ये बेहतरीन तोहफा
X

untitled-3

लखनऊ : नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान ने अपनी 95वी सालगिरह के मौके पर दर्शको को 3 डी ऑडिटोरियम , टिकट विंडो और वेटिंग हाल का तोहफा दिया है। इस मौके पर ज़ू प्रशासन के साथ साथ जंतु उद्यान मंत्री भी मौजूद रहे। 29 सितम्बर 1921 को स्थापित लखनऊ ज़ू का दर्शको के साथ रिश्ता उम्र के साथ साथ गहरा होता गया है यही वजह है की स्थापना दिवस के मौके पर दर्शको के लिए नई सुविधाओ का उद्घाटन करने खुद प्रदेश सरकार के जंतु उद्यान मंत्री शिव प्रताप यादव ने अपने हाथो से किया।

आगे की स्लाइड में जाने क्या होगा ख़ास ...

untitled-1

टिकट विंडो और वोटिंग हाल से मिलेगी राहत

ज़ू के स्थापना दिवस के मौके पर जंतु उद्यान मंत्री शिव प्रताप यादव ने कहा की हर साल लखनऊ ज़ू में दस लाख पर्यटक घूमने आते है। पर्यटको की संख्या देखते हुए ज़ू की तरफ से नयी टिकट विंडो की शुरुआत की गयी है जिसमे पर्यटको को टिकट लेने में कोई दिक्कत नही आएगी। यही नही टिकट विंडो के साथ साथ बुज़ुर्गो और बच्चो के लिए ज़ू की तरफ से वेटिंग हाल की भी शुरुआत की गयी है। जिसमे बैठ कर लोग आराम कर सकेंगे साथ ही बारिश के मौसम में खुद को भीगने से बचा सकेंगे।

untitled-2

3 डी ऑडिटोरियम में एक साथ 105 लोग उठा सकेंगे फिल्म का मज़ा

स्थापना दिवस के मौके पर दर्शको के लिए सारस प्रेक्षागृह नाम के 3 डी ऑडिटोरिययम का भी उद्घाटन किया गया है जिसमे लोग 3 डी फिल्मो का लुत्फ़ उठा सकेंगे। 105 सीट वाले इस आडोटोरियम में जानवरो पर आधारित फिल्मो और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जायेगी जिसको देखने के लिए लोगो को 30 रूपए खर्च करने पड़ेंगे

कानपूर ज़ू की तरह लखनऊ ज़ू का भी किराया होगा कम

इस मौके पर जंतु उद्यान मंत्री ने कहा की कानपूर ज़ू का किराया 30 रूपए है जबकि लखनऊ ज़ू आने वाले पर्यटको को जानवरो से मुलाक़ात करने के लिए दुगुने यानी 60 रुपये खर्च पड़ते है। लखनऊ ज़ू की प्रसिद्धी देखते हुए सरकार ज़ू के टिकट को कानपूर ज़ू की तरह 30 रूपए करने का मन बना रही है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story