TRENDING TAGS :
ममता दी की भविष्यवाणी- बीजेपी को पश्चिम बंगाल में मिलेगा रसोगुल्ला
सूबे की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक बड़ा रसोगुल्ला मिलेगा। रसोगुल्ला मिलने से ममता का तात्पर्य शून्य सीटों से है।
बालुरघाट : सूबे की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक बड़ा रसोगुल्ला मिलेगा। रसोगुल्ला मिलने से ममता का तात्पर्य शून्य सीटों से है।
दक्षिणी दिनाजपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, दिल्ली का लड्डू-जो खाया वो पछताया, उन्हें इस बार बंगाल में बड़ा शून्य मिलेगा। 2014 में उन्हें दो सीटें मिलीं, इस बार यहां उन्हें रसोगुल्ला मिलेगा।
ये भी पढ़ें…सारा देश शहीदों की शहादत पर गर्व कर रहा है,सारा देश उनका आभारी है-मुलायम सिंह
उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु और केरल में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीतेगी। उत्तर प्रदेश में उनके पास 73 सीटें थीं, मुझे शक है कि क्या वे इस बार करीब 13 सीट भी जीत पाएगी।
उन्होंने राज्य में चुनावी ड्यूटी पर आए केंद्रीय बलों से कहा, भाजपा की मत सुनिये। वे कल सत्ता में नहीं आएंगे, तब आपकी देखभाल कौन करेगा।
ये भी पढ़ें…मायावती को न्यायालय से झटका, लागू रहेगा 48 घंटे का प्रतिबंध
आपको बता दें, परीक्षा में फेल होने वालों के लिये जिस बंगाल में रसोगुल्ला मिलने की बात कही जाती है।