TRENDING TAGS :
चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री की रैलियों के खर्च का ब्योरा मांगने को कहेंगे: ममता
ममता बनर्जी ने भाजपा पर आम चुनाव में वोट खरीदने के लिए धनराशि बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में हुए खर्च का ब्योरा मांगने का अनुरोध करेगी।
खेजुरी/तमलुक: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर आम चुनाव में वोट खरीदने के लिए धनराशि बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में हुए खर्च का ब्योरा मांगने का अनुरोध करेगी।
बनर्जी ने यह भी मांग की कि मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी रद्द की जाए क्योंकि उन्होंने अपने हलफनामे में कई स्थान पर ‘‘नहीं पता’’ लिखा है।
उन्होंने पूर्वी मिदनापुर में कई रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम चुनाव आयोग से कहेंगे कि प्रधानमंत्री की जनसभाओं में हुए खर्च का ब्योरा रखे। यदि चुनाव आयोग अन्य व्यक्तियों से खर्च का ब्योरा मांग सकता है तो उनसे क्यों नहीं?’’
ये भी पढ़ें...मोदी को जवानों के नाम पर वोट मांगते हुए शर्म आनी चाहिए: ममता
मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को अपनी रैलियों में जुटाने के लिए हजारों रुपये बांट रही है जबकि वोट भी खरीद रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘मोदी ने अपने पूरे जीवन कभी अपनी मां या अपनी पत्नी का सम्मान नहीं किया।’’मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप अपनी पत्नी को उचित सम्मान नहीं देते, आप लोगों को क्या सम्मान देंगे?’’
बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने मोदी के नामांकन पत्र का हलफनामा देखा है। बनर्जी ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने लिखा है कि उन्हें अपनी पत्नी की चल एवं अचल सम्पत्ति के बारे में जानकारी नहीं। मुझे ऐसी टिप्पणी करना अच्छा नहीं लगता लेकिन वह जिस स्तर पर उतरे हैं उसने मुझे यह बोलने के लिए बाध्य किया।’’
ये भी पढ़ें...बंगाल में ममता बनर्जी चला रही हैं माफिया राज: अमित शाह
उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह पवित्र शहर वाराणसी में मोदी की उस रैली के बारे में जांच करे जो उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले की थी।
उन्होंने दावा किया कि मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान विश्व की यात्रा करने में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव ममता के लिए (परीक्षा) नहीं बल्कि आपके (मोदी के) लिए है। यह समय आपको जवाब देने का है कि आपने पांच वर्षों में क्या किया।’’
ममता ने कहा कि मोदी 14वीं सदी के दिल्ली के सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक से भी खराब हैं। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2016 में उच्च मूल्य के नोट अचानक बंद करने से लोगों को काफी परेशानी हुई।
उन्होंने वाम दलों पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में पहले जो लाल कमीज पहनते थे, अब भगवा कुर्ते पहन रहे हैं।’ उनका संकेत इस ओर था कि भाजपा के कई कार्यकर्ता माकपा के पूर्व कार्यकर्ता हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी यदि फिर से सत्ता में आये तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि देश में अब और चुनाव नहीं हों।
ये भी पढ़ें...मोदी पहले बंगाल नहीं आए और चुनाव में उन्हें बंगाल से वोट चाहिए : ममता बनर्जी