मोदी के कार्यक्रम से पहले दिव्यांगों से भरी बस का हुआ एक्सीडेंट

Newstrack
Published on: 22 Jan 2016 6:55 AM GMT
मोदी के कार्यक्रम से पहले दिव्यांगों से भरी बस का हुआ एक्सीडेंट
X

वाराणसी: PM नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुछ दिव्यांग भी सवार थे। बताया जा रहा है कि कपसेठी के भीकमपुर गांव के पास चालक अचानक गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस खेत में पलट गई। इसमें सवार यात्रियों को काफी चोेटे आईं हैं। घायलों को सेवापुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद पीएम ने मौके पर पहुंचकर घायलों का जायजा लिया। उन्होंने घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने को कहा है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र भी अस्पताल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कुहासे की वजह से बस खंभे से टकरा गई।

दुर्घटना में घायल लोग

कपसेठी के भीषमपुर के राजन सिंह (25), शांति भूषण (30), प्रभा देवी (45), नन्हें (39), शिवनाथ (45), ताड़का सिंह (61), शीला देवी (32), दिलावर गांव की दुर्गावती (55), गया प्रसाद (46) और रमा शंकर (45) ये गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ट्राई-साइकिल लेने जा रहे थे।

[su_slider source="media: 4798,4799,4801,4800,4802" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no"]

Newstrack

Newstrack

Next Story