पूर्व विधायकों समेत विभिन्न दलों के कई नेता अपने समर्थकों के साथ BJP में शामिल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से विभिन्न राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि एवं समाज के अग्रणी लोग नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में गरीबों का कल्याण करने वाली तथा विकास के लिए समर्पित विशाल बहुमत की सरकार बनाने के पक्षधर लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे है।

Shivakant Shukla
Published on: 14 April 2019 1:22 PM GMT
पूर्व विधायकों समेत विभिन्न दलों के कई नेता अपने समर्थकों के साथ BJP में शामिल
X

लखनऊ: सपा-बसपा व काग्रेस के कई बडे़ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ बडी संख्या में अन्य दलों से आये नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से विभिन्न राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि एवं समाज के अग्रणी लोग नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में गरीबों का कल्याण करने वाली तथा विकास के लिए समर्पित विशाल बहुमत की सरकार बनाने के पक्षधर लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे है।

ये भी पढ़ें— दूसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हेमा मालिनी, सबसे गरीब हसनुराम

उन्होंने कहा कि भारत की क्षमता और ताकत को बढाने वाली मजबूत सरकार बनाने के लिए पूरी मजबूती के साथ माननीय नरेन्द्र मोदी जी एवं सबका साथ-सबका विकास की मोदी जी की विचारधारा को लेकर भाजपा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मैं स्वागत करता हूॅ।

डाॅ. पाण्डेय ने बहुजन समाज पार्टी के कटेहरी (अम्बेडकरनगर) से तीन बार विधायक व मंत्री रहे धर्मराज निषाद तथा समाजवादी पार्टी के औरैया से पूर्व विधायक रहे रवीन्द्र सिंह चैहान को भाजपा परिवार में शामिल किया। इनके अलावा बसपा से पूर्व विधायक व कई मण्डलों के बसपा प्रभारी रहे शिव प्रताप यादव तथा वाराणसी दक्षिण विधानसभा से बसपा से पूर्व प्रत्याशी राकेश त्रिपाठी को भाजपा में शामिल किया।

ये भी पढ़ें— 18 अप्रैल को आजमगढ़ में रोड शो के बाद नामांकन करेंगे अखिलेश

अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने सैंकडों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बसपा के लखनऊ कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार गोण्डा से निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल श्रीवास्तव तथा युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव रहे वाराणसी के अरविन्द मिश्रा अपने समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए।

डाॅ. पाण्डेय ने अन्र्तराष्ट्रीय एथलीट कानपुर के संजय सिंह, अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल कौशल व महामंत्री विश्व प्रकाश टेकचंदानी तथा यूथ काग्रेस कोआर्डिनेटर अजीत कुमार पाठक को भाजपा की सदस्यता प्रदान की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी व जुगल किशोर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें— भाजपा नहीं, सैनिकों के बल पर सीमा सुरक्षित: अखिलेश

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story