×

मायावती मुफ्त में नहीं देती टिकट, हर टिकट की कीमत रखी है 15 करोड़ रुपए: मेनका गांधी

बुधवार मेनका गांधी शहर से पश्चिम की ओर कैम्पेन में थी। जहां जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान धम्मौर बाजार में एक सभा में मेनका गांधी ने आगे कहा कि आपके दूसरे उम्मीदवार बंदूक धारियों ने टिकट पाने के लिए 15 करोड़ दिए हैं।

Roshni Khan
Published on: 3 April 2019 4:37 PM IST
मायावती मुफ्त में नहीं देती टिकट, हर टिकट की कीमत रखी है 15 करोड़ रुपए: मेनका गांधी
X
मेनका गाँधी

सुल्तानपुर: केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता मेनका गांधी बुधवार को अपने कैम्पेन के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करते दिखी। मेनका गांधी ने कहा कि, "मायावती मुफ्त में किसी को टिकट नहीं देती। उन्होंने हर टिकट पर कीमत रखी वो कीमत है पंद्रह करोड़ रुपए"।

मैंने जिंदगी में नहीं देखे पंद्रह करोड़ रुपए

बुधवार मेनका गांधी शहर से पश्चिम की ओर कैम्पेन में थी। जहां जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान धम्मौर बाजार में एक सभा में मेनका गांधी ने आगे कहा कि आपके दूसरे उम्मीदवार बंदूक धारियों ने टिकट पाने के लिए 15 करोड़ दिए हैं। ये जो पंद्रह करोड़ देता है क्या ये वापस वसूलेगा या नहीं वसूलेगा? जब वो वसूलेगा तो कैसे वसूलेगा? मैं बताती हूं कैसे वसूलेगा।

ये भी देखें:न्यूजीलैंड ने विश्व कप टीम में ब्लंडेल को शामिल किया

वो जाएगा हर गांव के प्रधान के पास, प्रधान जी मुझे चाहिए आप से हर महीने बीस हजार रुपए। प्रधान जी डर के मारे दे देंगे। उन्होंने कहा कि मैने जिंदगी में पंद्रह करोड़ रुपए नहीं देखे। मैं पांच अनाथ आश्रम चलाती हूं, अस्पताल चलाती हूं, बीसों चीज़े खुद चलाती हूं।

ये भी देखें:आगरा: पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर सपा छोड़ बीजेपी में शामिल

-आगे सरकार भी बनेगी बीजेपी सरकार

उन्होंने ये भी कहा कि तराजू का दो पलाड़ा आमने-सामने है, एक तरफ मैं आपकी उम्मीदों को लेकर खड़ी हूँ। अच्छे लोग खड़े हैं। आपके साथ सरकार खड़ी है। आगे सरकार बनेगी और दूसरी तरफ बंदूकधारी इंसान बैठा है जो सालों साल लोगों को सिर्फ डराने का काम किया है।

आप लोग आजादी चाहते हैं या अपने अंदर डर चाहते हैं यह आपको तय करना है। पब्लिक के बीच से आवाज आती है नहीं हमें आजादी चाहिए।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story