×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हित-कल्याण के लिए मतदान महत्वपूर्ण: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि उनके हित और कल्याण के लिए यह प्रयास महत्वपूर्ण है। मायावती ने ट्वीट किया है, 'देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के तहत आज चौथे चरण का मतदान जारी है।'

Aditya Mishra
Published on: 29 April 2019 4:43 PM IST
हित-कल्याण के लिए मतदान महत्वपूर्ण: मायावती
X
मायावती की फ़ाइल फोटो

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि उनके हित और कल्याण के लिए यह प्रयास महत्वपूर्ण है। मायावती ने ट्वीट किया है, 'देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के तहत आज चौथे चरण का मतदान जारी है।'

ये भी पढ़ें...भाजपा सरकार आने के बाद से देश में बढी गरीबी, बेरोजगारी : मायावती

उन्होंने कहा, 'मतदाताओं से अपील है कि वे सबसे पहले अपना वोट डालने का कर्तव्य निभायें।' मायावती ने कहा, 'उनका यह प्रयास उनके अपने हित व कल्याण के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है।'

ये भी पढ़ें...मायावती का BJP पर हमला, कहा- आरक्षण के मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहे मोदी

उल्लेखनीय है कि चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वे हैं ... शाहजहांपुर :अनुसूचित जाति:, खीरी, हरदोई :अनुसूचित जाति:, मिश्रिख :अनुसूचित जाति:, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा :अनुसूचित जाति:, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन :अनुसूचित जाति:, झांसी और हमीरपुर ।

ये भी पढ़ें...मायावती की बुंदेलखंड में चुनावी रैली आज, हमीरपुर व जालौन की जनता से मांगेंगी वोट



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story