चुनाव में कांग्रेस की हालत खराब लेकिन भाजपा की हालत बदतर: मायावती

मायावती ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिये होने वाले मतदान के पहले शुक्रवार को प्रचार अभियान के अंतिम दिन उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले पांच साल के मोदी राज में दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के लिये विकास के कोई काम नहीं हुये।

Shivakant Shukla
Published on: 10 May 2019 12:18 PM GMT
चुनाव में कांग्रेस की हालत खराब लेकिन भाजपा की हालत बदतर: मायावती
X

नई दिल्ली: बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा है कि मोदी की ‘चौकीदारी’ के बलबूते पैसे वाले लोग और अधिक धनी बन गये हैं। उन्होंने कहा कि मोदी का प्रपंच लोकसभा चुनाव में भाजपा को कोई लाभप्रद परिणाम नहीं दे पायेगा।

मायावती ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिये होने वाले मतदान के पहले शुक्रवार को प्रचार अभियान के अंतिम दिन उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले पांच साल के मोदी राज में दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के लिये विकास के कोई काम नहीं हुये।

ये भी पढ़ें— राफेल डील: पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

उत्तर पूर्वी सीट से बसपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुये मायावती ने कहा कि पिछड़े और वंचित समुदायों की आज भी वही दशा है जो कांग्रेस के शासन काल में थी। उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी सात सीटों के लिये 12 मई को मतदान होगा। बसपा ने दिल्ली में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। सपा ने बसपा के उम्मीदवारों को समर्थन दिया है।

मायावती ने कहा, ‘‘मोदी की नौटंकीबाजी और जुमलेबाजी इस चुनाव में नहीं चलेगी और चुनाव के बाद भाजपा सत्ता से बाहर हो जायेगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मोदी ने सपा बसपा रालोद गठबंधन को चुनाव में हराने के लिये हर संभव तरीके अपना लिये, लेकिन जनता ने इनकी कोशिशों को नाकाम करने का फैसला कर लिया है।

ये भी पढ़ें— जेटली का राहुल पर तंज, पूछा- ‘गुरु’ पित्रोदा को कब करेंगे बाहर?

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के वादे अब तक अधूरे हैं वैसे ही भाजपा के घोषणापत्र में किया गया ‘अच्छे दिन’ का वादा भी अधूरा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हालत खराब है लेकिन भाजपा की हालत बदतर है। मायावती ने जनसभा में मौजूद लोगों से भाजपा और कांग्रेस के बड़े वादों के जाल में नहीं फंसने का आह्वान करते हुये बसपा के उम्मीदवारों को चुनाव में जिताने की अपील की।

(भाषा)

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story