×

शाहजहांपुर में मायावती करेंगी एक चुनावी जनसभा

थाना चौक कोतवाली के बरेली मोङ के पास मैदान में चुनावी जनसभा होने वाली है। ये जनसभा गठबंधन प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर के समर्थन मे होने वाली है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती इस जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा की तैयारियाँ भी शुरू कर दी गई है। इस जनसभा मे भारी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद है।

Roshni Khan
Published on: 25 April 2019 9:24 AM IST
शाहजहांपुर में मायावती करेंगी एक चुनावी जनसभा
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में बीएसपी अध्यक्ष मायावती एक चुनावी जनसभा करेंगी। यहां मायावती गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन मे वोट मांगेगी। यहां ये पहली बङी जनसभा होने वाली है।

ये भी देखें:वाराणसी में नरेंद्र मोदी का ‘मेगा शो’ आज, लंका से गंगा घाट तक करेंगे रोड शो

दरअसल थाना चौक कोतवाली के बरेली मोङ के पास मैदान में चुनावी जनसभा होने वाली है। ये जनसभा गठबंधन प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर के समर्थन मे होने वाली है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती इस जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा की तैयारियाँ भी शुरू कर दी गई है। इस जनसभा मे भारी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद है।

गठबंधन प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर वैसे तो लखीमपुर के रहने वाले हैं। जनता के सामने बिल्कुल नया चेहरा है। ऐसे मे गठबंधन प्रत्याशी को सपा का साथ मिला है। अब देखना होगा कि मायावती की जनसभा का जनता के उपर कितना असर होगा।

ये भी देखें:मायावती- अखिलेश और अजीत आज गरजेंगे कन्नौज में,डिम्पल यादव के लिए मागेंगे वोट

आपको बता दें कि अभी तक गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन मे पहली बङी जनसभा होने वाली है। अभी तक खुद प्रत्याशी और उनके साथ सपा नेता ही जनता के बीच जाकर काफी मेनहत कर रहे है। वही बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन मे तीन बङी जनसभाएं हो चुकी है। पहली जनसभा अमित शाह की हुइ थी।दूसरी जनसभा राजनाथ सिंह हुइ थी।

और तीसरी जनसभा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की थी। अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन मे एक भी बड़ी जनसभा नही हुइ है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story