TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं, गेस्टहाउस कांड को भुलाकर हम एक साथ आए हैं: मायावती

यूपी के मैनपुरी में आयोजित महागठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि मुलायम ही पिछड़े वर्गों के असली नेता हैं। वह (मुलायम) पीएम नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नेता नहीं है।

Aditya Mishra
Published on: 19 April 2019 8:17 AM IST
कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं, गेस्टहाउस कांड को भुलाकर हम एक साथ आए हैं: मायावती
X

लखनऊ: यूपी के मैनपुरी में आयोजित महागठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि मुलायम ही पिछड़े वर्गों के असली नेता हैं। वह (मुलायम) पीएम नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नेता नहीं है।

नकली व्यक्ति पिछड़े वर्गों का भला नहीं कर सकता है। पिछड़े वर्ग के नेता मुलायम सिंह यादव को आप जिताकर संसद भेजिए। इस चुनाव में असली और नकली के बीच पहचान जरूरत है. नकली लोगों से धोखा खाने से बचे।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यहां पर उमड़ी भीड़ से साफ है कि आप लोग सपा संरक्षक मुलायम जी को भारी संख्या में जिताकर संसद भेजेंगे। मायावती ने कहा कि 2 जून, 1995 के गेस्टहाउस कांड को भुलाकर हम एक साथ आए हैं। कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। मुलायम सिंह जी ने पिछड़े लोगों को जोड़ा है। वह (मुलायम) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़ी जाति के नहीं हैं।

मैं मायावती जी के एहसान को कभी नहीं भूलूंगा: मुलायम सिंह

सपा के संस्थापक और देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज आपके बीच मायावती जी आई हैं। मैं इनका बहुत सम्मान करता हूं। आज मायावती जी का एहसान है कि वह हमारे बीच आई हैं।

हम उनका स्वागत करते हैं और अपने कार्यकर्ताओं से हमेशा उनका सम्मान करने की अपील करता हूं। मायावती जी ने हमारी कई बार मदद की है। मुझे जिताने के साथ ही गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जितवाएं।

रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि बहुत दिनों के बाद हम और मायावती जी एक मंच पर है । यह बहुत खुशी की बात है। हमें एक मंच पर रहना होगा।

मैनपुरी से हम बहुत बार चुनकर संसद गए हैं। यह हमारा घर है। अब आखिरी बार आपके कहने से मैं फिर लड़ रहा हूं। मैं ज्यादा आज भाषण नहीं दूंगा। इस बार मुझे पहले से ज्यादा वोट देकर जिताना।

ये ऐतिहासिक क्षण है, मायावती जी को दिल से धन्यवाद: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी रिकॉर्डतोड़ वोटों से जीतेंगे। मायावती जी को दिल से धन्यवाद। ये ऐतिहासिक क्षण है। मायावती जी का नेताजी बहुत सम्मान करते हैं। हमारे देश के किसान दुखी हैं। लोगों के साथ धोखा हुआ। देश अभी बहुत नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। नौजवानों का भविष्य खतरे में है। हमें नया प्रधानमंत्री बनाना है। अखिलेश ने कहा कि देश की सबसे बड़ी जीत मैनपुरी से नेताजी की होगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी के लोगों के लिए सपा-बसपा ने दिल्ली करीब कर दिया। अब आप लोगों की जिम्मेदारी है कि बसपा-सपा-रालोद को दिल्ली पहुंचा दे। हमें देश के प्रधानमंत्री की चौकी छिननी है. पीएम मोदी कागज में पिछड़े हैं, हम जन्म से पिछड़े हैं।

ये भी पढ़ें...सारा देश शहीदों की शहादत पर गर्व कर रहा है,सारा देश उनका आभारी है-मुलायम सिंह

गेस्ट हाउस कांड के बाद एसपी-बीएसपी के बीच बढ़ गई थी दूरी

मालूम हो कि वर्ष 1993 में गठबंधन कर सरकार बनाने वाली एसपी और बीएसपी के बीच पांच जून 1995 को लखनऊ में हुए गेस्ट हाउस काण्ड के बाद जबर्दस्त खाई पैदा हो गई थी।

हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले एसपी से हाथ मिलाने के बाद मायावती स्पष्ट कर चुकी हैं कि दोनों पार्टियों ने भाजपा को हराने के लिये आपसी गिले—शिकवे भुला दिए हैं. अब सबकी निगाहें कल मायावती के सम्बोधन पर होंगी।

ये भी पढ़ें...मायावती को न्यायालय से झटका, लागू रहेगा 48 घंटे का प्रतिबंध



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story