×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिरडी में चमत्कार, भक्तों को दर्शन देने आए साईं बाबा

Charu Khare
Published on: 14 July 2018 9:39 AM IST
शिरडी में चमत्कार, भक्तों को दर्शन देने आए साईं बाबा
X

नई दिल्ली : जिन साईं बाबा को देखने लोग दूर-दूर से शिर्डी जाया करते थे आज वहीँ साईं बाबा खुद प्रकट होकर अपने भक्तों को शिर्डी बुला रहे हैं। जी हां। अब आप सोच रहे यह हम कह रहे हैं लेकिन ये हम नहीं बल्कि खुद साईं बाबा की वो तस्वीर कह रही है जिसने टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक हडकंप मचा दी है। साईं बाबा की आकृति काले रंग की दीवार पर दिखने से भक्त भी हैरान हैं। कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई जादू लेकिन सभी भक्त इसका नजारा पाने को बेताब हैं।

Sai Baba Image Appears on the wall in Shirdi - Sakshi

काले रंग की इस दीवार पर साईं बाबा की एक धुंधली सी छवि अलग से नजर आ रही है। इस आकृति पर फूलों की माला डाली गई है साथ ही मंदिर के कपाट भी दो दिन से बंद नहीं किये गए हैं। हालांकि सच क्या है यह अभी कोई नहीं जानता, लेकिन लोगों की आस्था इसे साईं बाबा साक्षात दर्शन मान रही।

शिरडी में चमत्कार, दीवार पर उभरा साईं बाबा का चेहरा, क्या है सच

महाराष्ट्र में जन्मे थे साईं बाबा -

साई के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक में उनके जिंदा रहते 1910 से लेकर 1918 में उनके समाधिस्थ होने तक की जानकारी मिलती है। साई बाबा महाराष्ट्र के पाथरी (पातरी) गांव में 27 सितंबर 1830 को जन्मे थे। साई के जन्म स्थान पाथरी (पातरी) पर एक मंदिर बना है। मंदिर के अंदर साई की आकर्षक मूर्ति रखी हुई है। यह बाबा का निवास स्थान है, जहां पुरानी वस्तुएं जैसे बर्तन, घट्टी और देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी हुई हैं।

शिरडी में चमत्कार, दीवार पर उभरा साईं बाबा का चेहरा, क्या है सच



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story