TRENDING TAGS :
प्रचार को धार देने में जुटा भगवा खेमा, आ सकते है मोदी और शाह
पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभा 29 अप्रैल को जलालपुर के बयालसी कालेज में तय की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अप्रैल को शाहगंज क्षेत्र के गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनिया व 26 अप्रैल को थानागद्दी में सभा को संबोधित करेंगे।
जौनपुर: नामांकन के बाद भगवा खेमा प्रचार अभियान को धार देने में जुट गया है। पार्टी के सर्वाधिक डिमांडेड स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रखर वक्ता सीएम योगी आदित्य नाथ सहित अन्य लगभग दर्जन भर दिग्गज नेताओं के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभा 29 अप्रैल को जलालपुर के बयालसी कालेज में तय की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अप्रैल को शाहगंज क्षेत्र के गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनिया व 26 अप्रैल को थानागद्दी में सभा को संबोधित करेंगे।
ये भी देखें : नफरत की हवा फैलाने वाले पाखंडियों की सत्ता का सर्वनाश मेरे हाथों होगा:आचार्य प्रमोद कृष्णम
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर व आजमगढ़ में सपा मुखिया से मुकाबिल दिनेश लाल यादव निरहुआ के भी कार्यक्रमों की तैयारी तेज हो गई है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मंगलवार को टीडी कालेज में पार्टी के आईटी सेल से जुड़े लोगों की विशेष बैठक लेंगे। यहां 12 मई को होने वाले मतदान के लिए 10 मई को शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा।
ये भी दखें :ब्राह्मण कर्म से बनते और बिगड़ते रहें
इसके पहले 8 मई से 10 मई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीडी कालेज में जनसभा के लिए समय व तिथि सुनिश्चित करने की कवायद तेज हो गई है। अपने स्टार प्रचारकों की लंबी-चौड़ी फौज व जाति विशेष में मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं के कार्यक्रमों से पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में फिजा बनाने की रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है।