TRENDING TAGS :
सांसद अंजू बाला ने दिखाया बगावती तेवर, ट्वीटर अकाउंट से चौकीदार शब्द हटाया
उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कटने पर मुझे कष्ट नहीं है लेकिन मैं और मेरे समर्थक यह जरुर जानना चाहते हैं, 2014 के चुनाव में BSP के जिस प्रत्याशी को मैंने हराया, क्या कारण है कि हारा हुआ व्यक्ति अच्छा हो गया और आपके सांसद का रिकॉर्ड ख़राब हो गया, इसका कारण मैं जानना चाहती हूँ।
हरदोई: मिश्रिख से बीजेपी की सांसद अंजू बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से आज "मै भी चौकीदार" शब्द हटा दिया है, साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ लीडर जे पी नड्डा को ट्वीट कर, 2014 में हारे हुए प्रत्याशी को टिकट देने का कारण पूछा।
ये भी देखें: पाक का कबूलनामा, भारत के खिलाफ किया था F-16 फाइटर जेट का इस्तेमाल
अमित शाह और नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर
उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कटने पर मुझे कष्ट नहीं है लेकिन मैं और मेरे समर्थक यह जरुर जानना चाहते हैं, 2014 के चुनाव में BSP के जिस प्रत्याशी को मैंने हराया।
क्या कारण है कि हारा हुआ व्यक्ति अच्छा हो गया और आपके सांसद का रिकॉर्ड ख़राब हो गया, इसका कारण मैं जानना चाहती हूँ।
उनके इस ट्वीट से सियासी सरगर्मियां बढ़ गयी है।
मिश्रिख संसदीय क्षेत्र से बगावती तेवर नज़र आने लगे है।
Next Story