×

मुकेश अंबानी, कोटक ने मुंबई दक्षिण सीट से देवड़ा का समर्थन किया ?

उद्योगपति मुकेश अंबानी और बैंकर उदय कोटक ने मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा की उम्मीदवारी का समर्थन किया है जहां 29 अप्रैल को चुनाव होने वाला है। 

Rishi
Published on: 18 April 2019 8:09 PM IST
मुकेश अंबानी, कोटक ने मुंबई दक्षिण सीट से देवड़ा का समर्थन किया ?
X

मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी और बैंकर उदय कोटक ने मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा की उम्मीदवारी का समर्थन किया है जहां 29 अप्रैल को चुनाव होने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष अंबानी ने ऐसे समय में कांग्रेस नेता का समर्थन किया है जब पार्टी राफेल सौदे को लेकर उनके भाई अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रही है।

ये भी देखें :लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने दाखिल किया नामांकन

अपने ट्विटर पेज पर पूर्व केंद्रीय मंत्री देवड़ा की तरफ से साझा किए गए वीडियो में अंबानी कह रहे हैं, ‘‘मिलिंद दक्षिण मुंबई के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं’’ जबकि कोटक ने मुंबई कांग्रेस प्रमुख को ‘‘मुंबई का सच्चा प्रतिनिधि बताया।’’

ये भी देखें :तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने जारी किए इंटर के पहले और दूसरे साल के नतीजे, ऐसे करें चेक

देवड़ा ने कहा कि अंबानी, कोटक के साथ ही दूसरे छोटे व्यवसायियों के समर्थन से वह ‘‘अभिभूत’’ हैं।

देवड़ा ने कहा, ‘‘मैं काफी गौरवान्वित हूं। साथ ही मुझे गर्व होता है कि पानवाला और छोटे व्यवसायी भी मेरा समर्थन करते हैं।’’





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story