×

नई दिल्ली सीट पर मचेगा बवाल, इस दल ने उतारा स्वयंभू संत स्वामी ओम को

चुनावी मौसम में एक और हिंदूवादी संगठन दारा सेना ने दिल्ली में दस्तक दी है। सिर्फ दस्तक ही नहीं, नई दिल्ली लोकसभा सीट से विवादास्पद स्वयंभू संत स्वामी ओम को चुनावी मैदान में उतार भी दिया है।

Rishi
Published on: 31 March 2019 4:09 PM IST
नई दिल्ली सीट पर मचेगा बवाल, इस दल ने उतारा स्वयंभू संत स्वामी ओम को
X

नई दिल्ली : चुनावी मौसम में एक और हिंदूवादी संगठन दारा सेना ने दिल्ली में दस्तक दी है। सिर्फ दस्तक ही नहीं, नई दिल्ली लोकसभा सीट से विवादास्पद स्वयंभू संत स्वामी ओम को चुनावी मैदान में उतार भी दिया है। इसके साथ ही इस संगठन ने पांच अन्य सीटों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है।

ये भी देखें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा

दारा सेना सुप्रीमो मुकेश जैन ने कहा, संविधान सम्मत धर्मनिरपेक्षता की बात करनेवाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 'हिंदू विरोधी रुख' के कारण उम्मीदवार उतारने का निर्णय किया है।

ये भी देखें :CM योगी ने कांग्रेस, सपा, बसपा पर लगाया नकारात्मक राजनीति करने का आरोप

उन्होंने कहा, हमने स्वामी ओम को चुनाव मैदान में उतारा है और देशभर में हमने कम से कम 50 उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story