×

गजबः मुलायम के खानदानी मुनीम को बनाया नोएडा अथॉरिटी में सलाहकार

By
Published on: 31 Aug 2016 6:43 AM IST
गजबः मुलायम के खानदानी मुनीम को बनाया नोएडा अथॉरिटी में सलाहकार
X

नोएडाः हैरतअंगेज फैसले में अखिलेश यादव की सरकार ने नोएडा अथॉरिटी में पहली बार एक सलाहकार की नियुक्ति की है। सलाहकार जिन्हें बनाया गया है, वह काफी समय से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के आंख और कान माने जाते हैं। उनका नाम है फत्तू राम भोजवानी। 74 साल के भोजवानी के बारे में बताया जा रहा है कि सपा सुप्रीमो के वह पारिवारिक मुनीम रहे हैं। आईएएस रमा रमण की नोएडा से विदाई के बाद ही भोजवानी को वहां भेजा गया है। इसे लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है।

26 अगस्त को हुई तैनाती

फत्तू राम भोजवानी ने मुलायम के खानदान में मुनीम का काम किया है। जाहिर है, वह न तो आईएएस हैं और न ही पीसीएस हैं। बावजूद इसके उन्हें सलाहकार बनाया गया और यूपी के गवर्नर राम नाईक ने भी उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। भोजवानी की नियुक्ति के संबंध में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने 26 अगस्त को आदेश जारी किया था। भोजवानी ने बीते सोमवार को ही पद संभाला है।

किन मामलों में सलाह देंगे?

स्थानीय मीडिया ने फत्तू राम भोजवानी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वह बिल्डरों, उपभोक्ताओं और निवेशकों को सलाह देने का काम करेंगे। ताकि सभी खुश रहें। वैसे बता दें कि नोएडा अथॉरिटी में एक सीईओ और एक चेयरमैन होते हैं। ऐसे में सलाहकार की आधिकारिक भूमिका नहीं हो सकती। खास बात ये भी है कि अथॉरिटी के चेयरमैन और सीईओ पद से रमा रमण को हटाए जाने के बाद माना जा रहा है कि वह अथॉरिटी में कामकाज पर नजर रखने के लिए ही भोजवानी भेजे गए हैं।



Next Story