×

मुलायम सिंह यादव आज करेंगे नामांकन, सपा कार्यकाल को किया जायेगा याद

पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कल सोमवार को नेताजी मैनपुरी में नामांकन करेंगे उनके साथ नामांकन में हम और काफी कार्यकर्ता जायेंगे। देश में चुनाव शुरू हो गया है लगातार नामांकन हो रहे है, पहले चरण में जनता ने मन बना लिया है जिस तरीके से बीजेपी की रैलियों में खाली कुर्सिया दिखाई दे रही है इसी तरीके से पहले चरण में बीजेपी खाली होने वाली है यूपी में बीजेपी का उम्मीदवार जीतने वाला नहीं है।

SK Gautam
Published on: 1 April 2019 9:55 AM IST
मुलायम सिंह यादव आज करेंगे नामांकन, सपा कार्यकाल को किया जायेगा याद
X

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिम्पल यादव के साथ, मुलायम सिंह यादव के नामांकन में शमिल होने के लिए अपने पैत्रिक गांव सैफई पहुंचे, सैफई स्थित अपने आवास पर अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी संख्या मौजूद है । सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी इटावा में सिविल लाइन स्थित अपने आवास पहुंच हैं ।

पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कल सोमवार को नेताजी मैनपुरी में नामांकन करेंगे उनके साथ नामांकन में हम और काफी कार्यकर्ता जायेंगे। देश में चुनाव शुरू हो गया है लगातार नामांकन हो रहे है, पहले चरण में जनता ने मन बना लिया है जिस तरीके से बीजेपी की रैलियों में खाली कुर्सिया दिखाई दे रही है इसी तरीके से पहले चरण में बीजेपी खाली होने वाली है यूपी में बीजेपी का उम्मीदवार जीतने वाला नहीं है।

ये भी देखें :अल नीनोः ज्यादा चलेगी लू, बारिश होगी कम

बीजेपी कि यूपी सरकार पर सदा निशाना

बीजेपी पांच साल सरकार में रही है लेकिन बीजेपी मुद्दों पर बात न करके अभी भी ध्यान भटकाने में जुटी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कह रहे हैं कि गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बना गया है लेकिन गाजियाबाद में कई गांव में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है यहां तक कि गाजियाबाद कि नदियां भी सूख गई हैं इसलिए जानवरों के लिए भी पानी नहीं है । लोगों के पास नौकरी नहीं है किसान परेशान है, व्यापार खत्म हो गया है।

नोटबंदी का मुद्दा भी उठाया

अब लोगो को नोटबंदी वाले दिन याद रहे है जिस तरीके से बीजेपी ने कालेधन और भ्रष्टाचार की बात की थी आज सरकार अपनी उपलब्धि नहीं बता पा रही है। इसलिए जब उपलब्धि नही बता पा रहे है तो जनता भी उन्हें वोट नहीं देगी।

योगी आदित्यनाथ के मंदिर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग सभी भगवान और धर्मो को मानने वाले लोग है। हमें जहां भी कोई धार्मिक स्थल दिखाई देता है हम लोग नमस्कार करते है।

चुनाव में हमारे पास मुद्दे है हम सरकार से पूछना चाहते है? कभी एक किलो आलू ख़रीदा हो तो बताए, सरसों पैदा करने वाले किसान परेशान है, किसानो के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया खाने वाले तेल को विदेशो से मंगवा रहे है और बात मेक इन इण्डिया की हो रही है। सरकार पाकिस्तान की बात करती है लेकिन सभी सामान चीन से मंगवाया जा रहा है।

ये भी देखें :जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार आतंकी, हथियार बरामद

अखिलेश ने कहा कि मुलायम की जीत इस बार सबसे बड़ी जीत होगी

अखिलेश ने आजमगढ़ सीट पर बीजेपी से फाईट होने के सवाल पर कहा कि "मुझे नहीं पता कौन खड़ा है, लेकिन बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा।" फिरोजाबाद में सपा और प्रसपा में टक्कर के सवाल पर कहा कि कही कोई टक्कर नहीं है आप लोग केवल वोट गिनना कोई टक्कर नहीं है गठबंधन जीत रहा है। बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि भाजपा बताए यूपी में एक्सप्रेसवे जैसी कोई सड़क बनाई हो तो अगर बीजेपी वालो को एक्सप्रेसवे बुरा लग रहा हो तो उसपर चलना बंद कर दे सर्विस रोड पर चले । नेताजी मुलायम सिंह की जीत इस बार देश की सबसे बड़ी जीत होगी।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story