×

मुस्लिम लीग को 'वायरस' कहने पर योगी के खिलाफ आयोग में शिकायत

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सदस्य शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे। योगी ने एक चुनावी रैली में विवादित बयान देते मुस्लिम लीग को वायरस बताया था।

Aditya Mishra
Published on: 7 April 2019 5:16 AM GMT
मुस्लिम लीग को वायरस कहने पर योगी के खिलाफ आयोग में शिकायत
X
फ़ाइल फोटो

लखनऊ: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सदस्य शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे।

योगी ने एक चुनावी रैली में विवादित बयान देते मुस्लिम लीग को वायरस बताया था। योगी ने कहा था कि कांग्रेस भी इससे संक्रमित हो गई। इससे सावधान रहिए। मुस्लिम लीग देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है। ये जीत गए तो पूरे देश में वायरस फैल जाएगा।

ये भी पढ़ें...थाने पहुंची गठबंधन की लड़ाई, कांग्रेस प्रत्याशी ने की सपा उम्मीदवार के खिलाफ FIR

मुस्लिम लीग के सदस्यों ने योगी के खिलाफ इसी बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सचिव खुर्रम अनीस उमर ने कहा, ''वायनाड में राहुल गांधी की रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने की बात बिल्कुल गलत है। हमने चुनाव आयोग में योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में विधायक एमएस सिरसा के खिलाफ भी शिकायत की है। उन्होंने हमें आतंकी और वायरस कहा था।

ये भी पढ़ें...आगराः कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र पर भी अचार संहिता उल्लंघन का केस

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story